Showing posts with label रसिया. Show all posts
Showing posts with label रसिया. Show all posts

Thursday, November 21, 2024

27 तर्ज -जल जमुना को पानी कईया ल्याऊ ओ रसिया (veena music)-

27

www.rajubagra.blogspot.com 

तर्ज -जल जमुना को पानी कईया ल्याऊ ओ रसिया  (veena music)-मारवाङी

दश लक्षण भादवा का
लाग्या रसिया -
प्रभु से मिलन का करो नी उपाय

साँची झूठी -थारी -हर बात म्हे तो मानी-
तो एक बात म्हाँकी थे भी मानो रसिया
प्रभु से मिलन का करो नी उपाय

उत्तम क्षमा बहुत सुख दाई -
तो दुःख दाई बैर मति बांधो रसिया
प्रभु से मिलन का करो नी उपाय

सोलह स्वर्गा मांही जिता देव सारा पूज -
तो ऐसा जिनजी पूजण थे भी चालो रसिया
प्रभु से मिलन का करो नी उपाय

जीवन जेवडी रा सुख दुःख नाका -2
तो नापता ही नापता बित जाव रसिया
प्रभु से मिलन का करो नी उपाय

जिनजी चेहरा पर सुख की चमक है -
तो त्याग से ही सुख मिल जाव रसिया
प्रभु से मिलन का करो नी उपाय -----------------दश लक्षण भादवा का ---

रचयिता -राजू बगडा-"राजकवि"(सुजानगढ़)मदुरै ता;-१५.०८.२००५

www.rajubagra.blogspot.com

Monday, September 9, 2024

77 तर्ज ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चंचल हवा (दिल्ली का ठग)



77
तर्ज ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चंचल हवा 
www.rajubagra.blogspot.com 

ये त्यागी,तपस्वी, गुरुवर हमारे, है जैनों की शान 2
करे देव ,गुरुओं, के, चरणों में आ कर, के शत शत प्रणाम 
1
सभी जीवों पे, ये दया भाव रखते,2
अहिंसा से चलते, किसी से ना डरते 
नहीं राग करते,
नहीं द्वेष करते 
हैं ये वीतरागी, रहे समता के साथ 
ये त्यागी,तपस्वी, गुरुवर हमारे, है जैनों की शान
करे देव ,गुरुओं, के, चरणों में आ कर, के शत शत प्रणाम 
2
बहुत ही कठिन साधना में  ये रहते 2
कभी महीनों तक भी निराहार रहते 
रहे चाहे गर्मी 
रहे  चाहे सर्दी 
सभी s ऋतुओ में, रखें समता के भाव 
ये त्यागी,तपस्वी, गुरुवर हमारे, है जैनों की शान 2
करे देव ,गुरुओं, के, चरणों में आ कर, के शत शत प्रणाम 

रचयिता -राजू बगड़ा "राजकवि"(सुजानगढ़) मदुरै
8.9.24 (10.30 pm )
Www.rajubagra.blogspot.com