32
www.rajubagra.blogspot.com
तर्ज-हम दोनो मिलके,कागज पे दिल के,चिट्ठी ,लिक्खेगे जबाव आएगा (तुम्हारी कसम) (राग-खमाज)
गुरुओ से मिल के
जिनवाणी सुन के
ध्यान करने से, प्रभु मिल जायेगा
१
मन्दिर की घंटी बजे तो, दौड़े चले आना
प्रभु अभिषेक से अरिष्ट को मिटाना
पूजा की थाली को अष्ट द्रव्य से सजाना
प्रभु की पूजा में, तन मन से जी लगाना
मन में मन्दिर के
प्रभु बसाले
प्रभु बसाने से भव तर जायेगा -----------------गुरुओ से मिल के
२
मन्दिर में प्रभु के ऊपर , तीन छतर सोहे
प्रभु के चेहरे की,मुस्कान मन को मोहे
तीन लोक की सम्पति सगरी,त्यागी इक पल में
हो के वीतरागी , वो समाये कण कण में
नश्वर है काया
सब कुछ पराया
कुछ भी नहीं तेरे साथ जायेगा -------------------गुरुओ से मिल के
रचयिता -राजू बगडा-"राजकवि"(सुजानगढ़)मदुरै
१३.०३.१०
जिनवाणी सुन के
ध्यान करने से, प्रभु मिल जायेगा
१
मन्दिर की घंटी बजे तो, दौड़े चले आना
प्रभु अभिषेक से अरिष्ट को मिटाना
पूजा की थाली को अष्ट द्रव्य से सजाना
प्रभु की पूजा में, तन मन से जी लगाना
मन में मन्दिर के
प्रभु बसाले
प्रभु बसाने से भव तर जायेगा -----------------गुरुओ से मिल के
२
मन्दिर में प्रभु के ऊपर , तीन छतर सोहे
प्रभु के चेहरे की,मुस्कान मन को मोहे
तीन लोक की सम्पति सगरी,त्यागी इक पल में
हो के वीतरागी , वो समाये कण कण में
नश्वर है काया
सब कुछ पराया
कुछ भी नहीं तेरे साथ जायेगा -------------------गुरुओ से मिल के
रचयिता -राजू बगडा-"राजकवि"(सुजानगढ़)मदुरै
१३.०३.१०
www.rajubagra.blogspot.com