93
तर्ज ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं, हम क्या करें (इज्जत)(राग-पहाङी)
www.rajubagra.blogspot.com
ये मन प्रभू बिन,कहीं,-रमताss नहीं, हम क्याss करें गुरु तुम बिन, कोई- ,जंचताss नहीं हम क्याss करें
तुम्हीं सुनलो,
-sमेरेs- ,
मन की,व्यथा,हम क्याss करेंss
1
तुम्हारी,-वंदना करना, तुम्हारेs ध्यान में रहना 2,
दिखाए, आपने जो पथ, उन्ही की साधना करना
मिलेगी मुक्ति की मंजिल,
इसी विश्वासs सेs चलना
गुरु तुम बिन, -कोई जंचताss नहीं हम क्याss करे
तुम्हीं सुनलो,
-sमेरेs,-
मन की,व्यथा,हम क्याss करेंss
2
तुम्हारे, चरणों की मैं धूल, मुझे इतनी जगह देना 2
तपस्या, साधना संयम की, करलूं ऐसा बल देना
कभी मैं डगमगा जाsऊं,
तो, हरपल साsथ मेंs रहना
गुरु तुम बिन,-कोई, जंचताss नहीं हम क्याss करे
तुम्हीं सुनलो,
-sमेरेs,-
मन की,व्यथा,हम क्याss करेंss
ये मन प्रभू बिन,कहीं,-रमताss नहीं, हम क्याss करें
गुरु तुम बिन, कोई- ,जंचताss नहीं हम क्याss करें
तुम्हीं सुनलो,
-sमेरेs- ,
मन की,व्यथा,हम क्याss करेंss
रचयिता
राजू बगड़ा "राजकवि"
मदुरै
25.8.24 (00.30 am)
www.rajubagra.blogspot.com