मंगलम भगवान वीरो,मंगलम गौतमो गणी । मंगलम कुन्द्कुंदाद्दौ, जैन धर्मोस्तु मंगलम ॥ णमो अरिहंताणं णमो सिद्धाणं णमो आइरियाणं णमो उव्झायाणं णमो लोए सव्व साहुणं..ऐसो पञ्च णमोक्कारो,सव्व पाव पणासणो मंगलाणं च सव्वेसिम् पढमं हवई मंगलम ........ मैंने कुछ भजन भगवान् की भक्ती मे अर्पण किये है -आप भी इनका रसपान करे ! by raju bagra-madurai
Showing posts with label karm. Show all posts
Showing posts with label karm. Show all posts
Sunday, September 8, 2013
Wednesday, September 19, 2012
20 तर्ज-कहीं दूर जब दिन ढल जाये ,सांझ की दुल्हन बदन चुराए [आनंद ]
20
तर्ज़ कहीं दूर जब दिन ढ़ल जाये (आनंद)
www.rajubagra.blogspot.com
अशुभ करम जब उदय में आये
दुःख से जीवन भर भर जाये, पार ना पाये
प्रभूss शरण में आकर के हम
प्रायश्चित के गर,आँसू बहाए ,दुःख कट जाये
1
कभी जब गुरुओं से, होती हैं बातेँ--
गुरु मुस्काते हुये, यूं समझाते --]2
करोगे अच्छा, पाओगे अच्छा
समझ सको तो समझो, पीर पराई-पीर पराई
अशुभ करम जब उदय में आये
दुःख से जीवन भर भर जाये, पार ना पाये
2
खाए पीये, पहने ओढ़े, मस्त है मानव --
कैसे बनी वो वस्तु , ये नहीं जानत --2
जरा सा ठहरो,सोचो समझो
क्या उसमें पशुओं की पीर मिलाई-पीर मिलाई
अशुभ करम जब उदय में आये
दुःख से जीवन भर भर जाये, पार ना पाये
रचयिता
राजू बगङा
19.9.2012 (00.15am )
Www.rajubagra.blogspot.com
Subscribe to:
Posts (Atom)