Saturday, September 18, 2021

75 तर्ज तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते हैं ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं Lyricist : Sameer, Singer : Kumar Sanu - Sadhana Sargam, Music Director : Nadeem - Shravan, Movie : Deewana (1992)

कितनी उम्मीद ,लेके, तेरे दर पे,आते हैं 2
आप तो सिर्फ़,  बैठे  बैठे, मुस्कराते हैं 2
 मैं तो आया हूं तेरी, तारीफों को, सुन सुन के 2
 जाने क्यूं आप, हम से दूरियां बनाते हैं 2
 1
तेरा गुणगान,रोज करते हैं
व्रत ,उपवास ,पूजा करते हैं
मंत्र नवकार को भी जपते हैं
तेरे चरणों का ध्यान करते हैं
     तेरे चरणों का ध्यान करते हैं
कितनी उम्मीद लेके, तेरे दर पे आते हैं 2
आप तो सिर्फ़,  बैठे  बैठे, मुस्कराते हैं 2
2
तेरे दर की, तलाश करते हुए
चारों गतियों में,गोते खाएं हैं
तेरे दर्शन से, जीना धन्य हुआ
कितनी आशा संजो के आए हैं
 कितनी आशा संजो के आए हैं
कितनी उम्मीद लेके, तेरे दर पे आते हैं 2
आप तो सिर्फ़,  बैठे  बैठे, मुस्कराते हैं 2
मैं तो आया हूं तेरी, तारीफों को, सुन सुन के 2
 जाने क्यूं आप, हम से दूरियां बनाते हैं 2
 
कितनी उम्मीद ,लेके, तेरे दर पे,आते हैं 2
आप तो सिर्फ़,  बैठे  बैठे, मुस्कराते हैं 2
रचयिता
राजू बगड़ा, मदुरै
18.9.2021
3.41 pm
www.rajubagra.blogspot.com
 






Sunday, September 12, 2021

74 तर्ज जे हम तुम चोरी से बंधे इक डोरी से Movie: धरती कहे पुकार के (1969)Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलालLyrics By: मजरूह सुल्तानपुरीPerformed By: मुकेश, लता मंगेशकर

जे हम तुम भक्ति से, कहेंगे गुरुवर से
आयेंगे मिलने, वो जरूर
अरे ये वादा है,गुरू का
1
भेष दिगम्बर धारे, ये गुरुवर है हमारे  2
तपसी बहुत बड़े ये, पिछी कमंडल वाले
आयेगा रे मजा रे मजा
भक्ति में रमने का
जे हम तुम भक्ति से, कहेंगे गुरुवर से
आयेंगे मिलने वो जरूर
अरे ये वादा है,गुरू का
2
राग द्वेष नहीं करते, अहिंसा व्रत को पाले 2
मूल अठाईस गुण का, ये पालन करने वाले
आयेगा रे मजा रे मजा
भक्ति में रमने का
जे हम तुम भक्ति से, कहेंगे गुरुवर से
आयेंगे मिलने वो जरूर
अरे ये वादा है,गुरू का
3
पैदल विचरण करते, सर्दी गर्मी नहीं जाने 2
अंजुली में लेकर के,वो एक समय ही खाये
आयेगा रे मजा रे मजा
भक्ति में रमने का
जे हम तुम भक्ति से, कहेंगे गुरुवर से
आयेंगे मिलने वो जरूर
अरे ये वादा है,गुरू का
रचयिता
राजू बगड़ा, मदुरै
ता; 12.9.2021  4.45 pm
www.rajubagra.blogspot.com