Showing posts with label updesh. Show all posts
Showing posts with label updesh. Show all posts

Sunday, September 16, 2012

40 तर्ज ;-ओ फिरकी वाली ,तू कल फिर आना [राजा और रंक ]


ओ पिच्छी वाले ,
हम शीश झुकाए ,तेरे गुण गाये ,मन- वचन और काय से
कि अब जाना है हमें भव पार से
1
तेरी तपस्या की ,क्रिया- को देख देख कर -2
सबको अचरज होता है
कैसे कर लिया ,मन इन्द्रियों को वश में
सबको विस्मय होता है
सर्दी गर्मी -2,हो या बारिश ,कोई फरक नहीं पड़ता
तूने छोड़ा- है घर-बार  सारा ,एशो आराम सारा
और निकला है शान से
कि अब जाना है मुझे भव पार से -ओ पिच्छी वाले-----------
2
तेरे उपदेश की, ये बाते  सुन सुन के -2
मन बैराsगी होता है
मन में छुपे हुए ,जो अव-गुण सारे
धुल के निर्मल होता है
 एक बार तू -2 हाथ फिरा दे ,दया से मेरे सर पे
मिट जाये -विकार मेरे सारे ,हो जाये वारे न्यारे
तेरे उपकार से
कि अब जाना है मुझे भव पार से -ओ पिच्छी वाले-----------

रचयिता
राजू बगडा
ता ;-16.9.2012



Sunday, August 15, 2010

33 तर्ज-सखी सैंय्या तो खूब ही कमात है मंहगाई डायन खाए जात है [पीपली लाइव ]

इस गाने की राग सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे
http://sound18.mp3pk.com/indian/peeplilive/peeplilive02%28www.songs.pk%29.mp3

सखी सैंय्या तो खूब धर्मात्मा
मंहगाई पाप करवात है -३

रोज सुबह मंदिर जावे -ध्यान प्रभु का कर पावे - नैन प्रभु से मिल पावे -२
इससे पहले-२, मोबाईल घन घनात है -मंहगाई पाप करवात है

गुरुवो से उपदेश सुने -झूठ कहे तो दुःख; मिले -मन में यूँ  बैराग जगे  -२
बाहर निकले कि-२,झूठों के सरताज है  -मंहगाई पाप करवात है

गुरुवो कि ये बात सही -खाली हाथ ही आया है -और खाली हाथ ही  जायेगा -२
बीबी  करती -२  फरमाइश कि बरसात है -मंहगाई पाप करवात है


हे ssssssssssss सैंय्या ssssssssss -२
सैंय्या रे म्हारो सैंय्या रे ,
सैंय्या रे -म्हारो खूब धर्म करे सैंय्या रे-
अरे कमा कमा के मर गये  सैंय्या -२
पहले पाप कमाए और  फिर धर्म करे म्हारो भोले  सैंय्या-२
मोटे सैंय्या, पतले  सैंय्या -लम्बे सैंय्या, छोटे सैंय्या -२


हो इक पल में -२, ये जीवन बिखर जात है -प्रभु जी यही समझात है
संतोषी दुखो; से बच जात है -प्रभु जी यही समझात है ..........सखी सैंय्या तो खूब धर्मात्मा .........
रचयिता -राजू बगडा
ता;१५.८.२०१०