Showing posts with label कलि. Show all posts
Showing posts with label कलि. Show all posts

Tuesday, December 30, 2008

31 तर्ज -रात कलि इक ख्वाब में आयी (बुड्ढा मिल गया)(राग-खमाज)

31 
www.rajubagra.blogspot.com 
तर्ज -रात कलि इक ख्वाब में आयी (बुड्ढा मिल गया)(राग-खमाज)

आज प्रभु तेरे चरणों में आकर -जीवन मेरा धन्य हुआ
सुबह सुबह तेरे दर्शन पाकर -मन अत्यंत प्रसन्न हुआ

यूँ तो जगत में ,चाँद और सूरज ,करते है रोज उजियारे
पर तेरे ज्ञान की ,जोत से मिटते , आतम के अंधियारे
तेरी चमक से ,मेरे जीवन में
ज्ञान का फिर संचार हुआ -------------आज प्रभु

जनम जनम से, भवसागर में ,कर्मो के जाल बुने है
उन जालो में ,फंसकर क्या क्या ,दुःख ना मैंने सहे है
तेरे ज्ञान की ज्योती से मुझको
कर्मों की लीला का भान हुआ ---------आज प्रभु

रचयिता -राजू बगडा-"राजकवि"(सुजानगढ़)मदुरै
ताः-30.12.2008
www.rajubagra.blogspot.com 

Friday, August 8, 2008

29 तर्ज;-रात और दिन दिया जले (रात और दिन)(राग-खमाज)

29
www.rajubagra.blogspot.com 
तर्ज;-रात और दिन दिया जले (रात और दिन)(राग-खमाज)
रात और दिन दिया जले
मेरे मन में फिर भी अँधियारा है
जाने कंहा हो प्रभु तुम
तू जो मिले जीवन उजियारा है ------------रात और दिन

पग पग मन मेरा ठोकर खाय
चाँद और सूरज भी राह न दिखाय
ऐसा उजाला कोई मन में समाय
जिससे तिहारा दर्शन मिल जाए ------------रात और दिन

देखूं प्रभु जब तुम्हे मन में बसाय
मेरे मन की कलि- कलि ही खिल जाए
ऐसा उजाला कोई मन में समाय
जिससे तिहारा दर्शन मिल जाए ------------रात और दिन

कब से भटक रहा प्रभु मै मगर
फिर भी क्यूँ मिली नही सुख की डगर
आज जो देखा प्रभु तुम्हे मन ध्याय
शान्ति ही शान्ति मेरे मन आय ----------रात और दिन

रचयिता -राजू बगडा-"राजकवि"(सुजानगढ़)मदुरै
ता;- १०.०८.१९७९
www.rajubagra.blogspot.com