22
www.rajubagra.blogspot.com
तर्ज -हर किसी को नहीं मिलता यहाँ प्यार जिंदगी में [जांबाज ](राग-मालगुंजी & मालकौंस)
तेरी भक्ति करने आये, प्रभु आज, तेरी शरण में
आज तेरी शरण में
खुशनसीब है हम ,हमको है मिला ,तेरा साथ इस जनम में
तेरी भक्ति करने आये, प्रभु आज, तेरी शरण में
१
सब क़ुछ था तेरे पास प्रभु ,फिर भी तुमने सब त्याग दिया -2
मोह माया के रिश्ते झूठे ,
नश्वर संसार को त्याग दिया -2
तेरी भक्ति करने आये, प्रभु आज, तेरी शरण में
आज तेरी शरण में
खुशनसीब है हम ,हमको है मिला ,तेरा साथ इस जनम में
तेरी भक्ति करने आये, प्रभु आज, तेरी शरण में
२
कर्मों के आप ही नाशक हो ,और मोक्ष मार्ग के नेता हो -2
त्रिलोक को ज्ञान से जान लिया
इक तुम ही केवलज्ञानी हो -2
तेरी भक्ति करने आये, प्रभु आज, तेरी शरण में
आज तेरी शरण में
खुशनसीब है हम ,हमको है मिला ,तेरा साथ इस जनम में
तेरी भक्ति करने आये, प्रभु आज, तेरी शरण में
रचयिता -राजू बगडा-"राजकवि"(सुजानगढ़)मदुरै
ता ;31 . 8 . 2014
12. 45 AM
www.rajubagra.blogspot.com