Showing posts with label दश धर्म. Show all posts
Showing posts with label दश धर्म. Show all posts

Saturday, September 11, 2021

73 तर्ज किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी हैकहाँ हो तुम के ये दिल बेक़रार आज भी है Album : Aitbaar (1985)Singer : Asha Bhosle, BhupinderMusician : Bappi Lahiri

तेरी दया का प्रभू,मोहताज आज भी हूं 2
कहां हो, मेरे प्रभू, मैं उदास आज भी हूं ossss
तेरी दया का प्रभू,मोह ताज आज भी हूं 
1
किए हैं पाप बहुत, मैंने, जन्मों जन्मों तक
क्षमा की चाह में,मैं बेकरार आज भी हूं
तेरी दया का प्रभू,मोहताज आज भी हूं
2
तू है त्रिलोकपति, देवों ,के,तुम देव प्रभू 2
आया हूं द्वार तेरे,मैं भिखारी आज भी हूं ossss
तेरी दया का प्रभू,मोहताज आज भी हूं
3
दुखो से मुक्ति ,के दश मार्ग ,बताए तुमने 2
भटक गया था, कि भटका हुआ, मैं आज भी हूं ossss
तेरी दया का प्रभू,मोहताज आज भी हूं
कहां हो, मेरे प्रभू, मैं उदास आज भी हूं
रचयिता
राजू बगड़ा, मदुरै
ता;11.9.2021, 6pm
www.rajubagra.blogspot.com






Wednesday, August 12, 2020

68 तर्ज- जोत से जोत जगाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो (संत ज्ञानेश्वर)

जिनवाणी सुनते सुनाते चलो
ज्ञान की गंगा बहाते चलो
क्षमा ही जैन धर्म का है सार
हिंसा को जड़ से मिटाते चलो
1
अनादि काल से मां जिनवाणी,
सबको राह दिखाती
सुख में दुःख में साथ निभाती
भव से पार कराती
जिनवाणी पूजन जो करता सदा-2
उनको गले से लगाते चलो
ज्ञान की गंगा बहाते चलो
2
अरिहंतो के मुख से निकली
तीनों लोक में फैली
काल अनंत बीत गए जग में
माता कभी ना ठहरी
जिन उपदेश जो सुनता सदा
उनको गले से लगाते चलो
ज्ञान की गंगा बहाते चलो
3
पर्युषण में दश धर्मो को
जो भी धारण करता
सोलह कारण भावना भा कर
तीर्थंकर सम बनता
तप की राह जो चलता सदा-2
तपसी को ऐसे नमाते चलो
ज्ञान की गंगा बहाते चलो

रचयिता राजू बगड़ा
ता: 23.8.2020,4.30pm
www.rajubagra.blogspot.com

Monday, September 2, 2019

59 तर्ज-ओ करम खुदाया है तुझे मुझसे मिलाया है-रुस्तम

पर्युषण आया है,
प्रभु ध्यान लगाया है
दश धरम निभाने को ,मेरा मन अकुलाया है
जो तेरा संग पाया,ये मन हर्षाया
तू है परमातम , मैंने सब कुछ पाया
जो तेरा संग पाया,ये मन हर्षाया
ते-रे चरणों में, मैंने ध्यान लगाया
1
मैंने छोड़े है पापों के रास्ते
अब आया हूं तेरे पास रे
तेरी भक्ति में डूबा जाऊं में
पहचान ले
मैंने क्रोध कषाय को त्याग दिया
मैंने क्षमा धरम अपना लिया
स्वारथ के इस संसार को
है जान लिया
शुभ करम जो आया है,प्रभु ध्यान लगाया है
दश धरम निभाने को ,मेरा मन अकुलाया है
जो तेरा संग पाया,ये मन हर्षाया
तू है परमातम , मैंने सब कुछ पाया
जो तेरा संग पाया,ये मन हर्षाया
ते-रे चरणों में, मैंने ध्यान लगाया
2
कभी किसी भी, गति में जाऊं मैं
तेरे ध्यान से भटक ना जाऊं मैं
मैं हूं अज्ञानी इक आत्मा
पहचानना
तेरा मेरा मिलना दस्तूर है
तेरे होने से मुझमें नूर है
मैं हूं अज्ञानी इक आत्मा
पहचानना
शुभ करम जो आया है,प्रभु ध्यान लगाया है
दश धरम निभाने को ,मेरा मन अकुलाया है
जो तेरा संग पाया,ये मन हर्षाया
तू है परमातम , मैंने सब कुछ पाया
जो तेरा संग पाया,ये मन हर्षाया
ते-रे चरणों में, मैंने ध्यान लगाया

रचयिता -राजू बगड़ा,
ता -2 . 9 . 2019 ,8 PM  
www.rajubagra.blogspot.com

Friday, August 8, 2008

28 तर्ज;-तुम्हें गीतों में ढालूँगा -सावन को आने दो

इस गाने की राग सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे
http://sound9.mp3pk.com/indian/sawan_ko_aane_do_1979/sawan_ko_aane_do7%28www.songs.pk%29.mp3

मै मुक्ति पद पाउँगा -२
दश धर्म निभाऊंगा
दश धर्म मै निभाऊंगा

बदले की अग्नि में जलना
ख़ुद को है भव भव घुमाना
हिंसा की अग्नि बुझाना
क्षमा का नीर बहाना ---------मै क्षमा को धारूंगा -२
दश धर्म निभाऊंगा ----------दश धर्म मै निभाऊंगा

चरणों में आया हूँ वीरा
शीतलता मुझ को मिल जाए
मुरझाई ज्ञान लता ये
तेरी कृपा से खिल जाए --------------- मै ज्ञान को पाउँगा -२
दश धर्म निभाऊंगा -----------------दश धर्म मै निभाऊंगा

आतम का भेद ना जाना
पुदगल से मोह लगाना
कैसे सुनाऊ अपनी पीड़ा
कितना अभागा हूँ महावीरा-------------तेरा ध्यान लगाऊंगा -२
दश धर्म निभाऊंगा ----------------दश धर्म मै निभाऊंगा

मै मुक्ति पद पाउँगा ---------------------
रचयिता -राजू बगडा-ता;-२०.०८.१९८०