Showing posts with label उत्तमक्षामा. Show all posts
Showing posts with label उत्तमक्षामा. Show all posts

Monday, September 9, 2024

77 तर्ज ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चंचल हवा (दिल्ली का ठग)



77
तर्ज ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चंचल हवा 
www.rajubagra.blogspot.com 

ये त्यागी,तपस्वी, गुरुवर हमारे, है जैनों की शान 2
करे देव ,गुरुओं, के, चरणों में आ कर, के शत शत प्रणाम 
1
सभी जीवों पे, ये दया भाव रखते,2
अहिंसा से चलते, किसी से ना डरते 
नहीं राग करते,
नहीं द्वेष करते 
हैं ये वीतरागी, रहे समता के साथ 
ये त्यागी,तपस्वी, गुरुवर हमारे, है जैनों की शान
करे देव ,गुरुओं, के, चरणों में आ कर, के शत शत प्रणाम 
2
बहुत ही कठिन साधना में  ये रहते 2
कभी महीनों तक भी निराहार रहते 
रहे चाहे गर्मी 
रहे  चाहे सर्दी 
सभी s ऋतुओ में, रखें समता के भाव 
ये त्यागी,तपस्वी, गुरुवर हमारे, है जैनों की शान 2
करे देव ,गुरुओं, के, चरणों में आ कर, के शत शत प्रणाम 
रचयिता 
राजू बगङा
8.9.24 (10.30 pm )
Www.rajubagra.blogspot.com