Showing posts with label bhav. Show all posts
Showing posts with label bhav. Show all posts

Friday, September 21, 2018

56 तर्ज- मेरी भीगी भीगी सी पलकों में रह गए,(अनामिका)(राग-कीरवानी)

56 
www.rajubagra.blogspot.com 
तर्ज- मेरी भीगी भीगी सी पलकों में रह गए,(अनामिका)(राग-कीरवानी)
हे पार्श्व प्रभु, तेरे चरणों में
हम   रोज   नमन   करते 
करे मन मेरा भी,तुम सा बनूं मैं
कर्म के बन्धन छूटे
हे पार्श्व प्रभु...........
1
तुम्हें बिन जाने,बिन पहचाने,जन्म अनेकों गंवाये  - 2
आज हमें जब  ज्ञान मिला तो,तेरे चरणों में आये
चारों गतियों में दुःख जो उठाये
तड़प के आहे भर भर के
करे मन मेरा भी,तुम सा बनूं मैं
कर्म के बन्धन छूटे
हे पार्श्व प्रभु...........
2
तू ही इक सहारा ,नश्वर जग में,भव से जो पार कराये  - 2
जनम जनम के पाप करम से,हम को भी मुक्ति दिलाये
ऐसी ही आशा, ले के हम आये
तेरी दया पाने को
करे मन मेरा भी,तुम सा बनूं मैं
कर्म के बन्धन छूटे
हे पार्श्व प्रभु...........
रचयिता -राजू बगड़ा "राजकवि"(सुजानगढ़) मदुरै
-22.9.2018/12.30 am  
www.rajubagra.blogspot.com

Sunday, September 16, 2012

40 तर्ज ;-ओ फिरकी वाली ,तू कल फिर आना [राजा और रंक ](राग-झिंझोटी)

40 
www.rajubagra.blogspot.com 
तर्ज ;-ओ फिरकी वाली ,तू कल फिर आना [राजा और रंक ](राग-झिंझोटी)

ओ पिच्छी वाले ,
हम शीश झुकाए ,तेरे गुण गाये ,मन- वचन और काय से
कि अब जाना है हमें भव पार से
1
तेरी तपस्या की ,क्रिया- को देख देख कर -2
सबको अचरज होता है
कैसे कर लिया ,मन इन्द्रियों को वश में
सबको विस्मय होता है
सर्दी गर्मी -2,हो या बारिश ,कोई फरक नहीं पड़ता
तूने छोड़ा- है घर-बार  सारा ,एशो आराम सारा
और निकला है शान से
कि अब जाना है मुझे भव पार से -ओ पिच्छी वाले-----------
2
तेरे उपदेश की, ये बाते  सुन सुन के -2
मन बैराsगी होता है
मन में छुपे हुए ,जो अव-गुण सारे
धुल के निर्मल होता है
 एक बार तू -2 हाथ फिरा दे ,दया से मेरे सर पे
मिट जाये -विकार मेरे सारे ,हो जाये वारे न्यारे
तेरे उपकार से
कि अब जाना है मुझे भव पार से -ओ पिच्छी वाले-----------
रचयिता -राजू बगडा-"राजकवि"(सुजानगढ़)मदुरै
ता ;-16.9.2012
www.rajubagra.blogspot.com 



Monday, September 3, 2012

19 तर्ज-सोना की घड़ाद्दयों- म्हार-पायलड़ी -[मारवाड़ी]

19 
www.rajubagra.blogspot.com 
तर्ज-सोना की घड़ाद्दयों- म्हार-पायलड़ी -[मारवाड़ी]  
 
सोना की घड़ाद्दयूँ थारी -मूरतिया-2
कोई हीरा को जड़ाद्दयूँ -सिंssहासन  -प्रभूजी ,केसरिया-2

डगमग डोळ मंझदारss   में नाव-2
कोई पूजा कर, प्रभु की,हो भव  पार -प्रभूजी ,केसरिया -2

सोना की घड़ाद्दयूँ थारी -मूरतिया
1
बचपन खिलौना माही खेल बितायो -2
रंगरेल्या म सारो जीवन बितायो -
अब आयो जो बुढापो-आयी याद-प्रभुजी केसरिया -2

सोना की घड़ाद्दयूँ थारी -मूरतिया-2
कोई हीरा को जड़ाद्दयूँ -सिंssहासन  -प्रभूजी ,केसरिया-2

2
केवो तो प्रभूजी सोलह - भावना भावू -2
बोलो तो हमेशा चरणा म -रह  जाऊ
बण जाऊ थार चरणा को दास -प्रभूजी,  केसरिया -2

सोना की घड़ाद्दयूँ  -थारी -मूरतिया-
कोई हीरा को जड़ाद्दयूँ -सिंssहासन  -प्रभूजी ,केसरिया-2

डगमग डोळ मंझदारss   में नाव-2
कोई पूजा कर, प्रभु की,हो भव  पार -प्रभूजी ,केसरिया -2

सोना की घड़ाद्दयूँ थारी -मूरतिया-2
कोई हीरा को जड़ाद्दयूँ -सिंssहासन  -प्रभूजी ,केसरिया-2

रचयिता -राजू बगडा-"राजकवि"(सुजानगढ़)मदुरै
ता;4.9.2012
www.rajubagra.blogspot.com