Showing posts with label 96. Show all posts
Showing posts with label 96. Show all posts

Friday, September 6, 2024

96 तर्ज ये शाम मस्तानी मदहोश किए जा (कटी पतंग)

96 
तर्ज ये शाम मस्तानी मदहोश किए जा (कटी पतंग)
www.rajubagra.blogspot.com

हम जैन धर्म वाले , हिंसा s नहीं करे 
कोई गर,हमें डराए, मौत से ,नहीं डरे 
1
प्रेम, करते सदा, हम बैर रखते नहीं 
भोsजन करें वो ही, जिनमें जीव मरते नहीं 
दया करे, सब पे सदा, 
चाहे कोई भी हो आपदा 
हम जैन धर्म वाले , हिंसा s नहीं करे 
कोई गर ,हमें डराए, मौत से, नहीं डरे
2
उपवास, करते हैं हम, संयम s रक्खें सदा 
अणुव्रत, पालन करें, क्षमा भाव, रक्खें सदा 
महावीर के, भक्त है हम 
रहें  सदा भक्ती में हम 
हम जैन धर्म वाले , हिंसा s  नहीं करे 
कोई गर, हमें डराए, मौत से, नहीं डरे
3
परि-ग्रह रखते नहीं, गुरुवर हमारे हैं 
कभी क्रोध करते नहीं, तपसी हमारे हैं 
पैदल चलें, हर पल वो 
सबको बचाते पापों से वो 
हम जैन धर्म वाले , हिंसा s नहीं करे 
कोई गर,हमें डराए, मौत से ,नहीं डरे

रचयिता -राजू बगड़ा "राजकवि"(सुजानगढ़) मदुरै
7.9.24 (00.30 am)
www.rajubagra.blogspot.com