78
www.rajubagra.blogspot.com
तर्ज ना कजरे की धार,ना मोतियों के हार (मोहरा)
तेरी जन्म जयंती आज
तुझे दुनियां रही पुकार
सबको तेरी जरूरत है,सबको तेरी जरूरत है
हे त्रिशला के लाल,
तेरी जन्म जयंती आज
तुझे दुनियां रही पुकार
सबको तेरी जरूरत है,सबको तेरी जरूरत है
वर्धमान भगवान
हे शांती के दातार
तेरे चरणों में आज
करते लाखों, हम प्रणाम
1
हिंसा का त्याग ,सिखाया
परिग्रह का, त्याग, सिखाया
हिंसा का त्याग ,सिखाया
परिग्रह का त्याग, सिखाया
सब अनेकांत अपनाओ
सुख का ये मार्ग बताया
जिओ और जीने दो
ये मूल मंत्र बतsलाया
वर्धमान भगवान
हे शांती के दातार
तेरे चरणों में आज
करते लाखों हम प्रणाम
हे त्रिशला के लाल,
तेरी जन्म जयंती आज
तुझे दुनियां रही पुकार
सबको तेरी जरूरत है,सबको तेरी जरूरत है
2
है भोग विलास ही जग में
बना जन जन का आधार
है भोग विलास ही जग में
बना जन जन का आधार
संयम से दूर हुए सब
हुआ तृष्णा का विस्तार
दुःख का ये मूल कारण
नहीं करता कोई विचार
वर्धमान भगवान
हे शांती के दातार
तेरे चरणों में आज
करते लाखों हम प्रणाम
हे त्रिशला के लाल,
तेरी जन्म जयंती आज
तुझे दुनियां रही पुकार
सबको तेरी जरूरत है,सबको तेरी जरूरत है
रचयिता -राजू बगड़ा "राजकवि"(सुजानगढ़) मदुरै
11.4.2022
10.15 AM
www.rajubagra.blogspot.com