Friday, August 1, 2008

24 तर्ज ;-जरा सामने तो आओ छलिये song from Janam Janam Ke Phere.

www.rajubagra.blogspot.com
तेरे दर पे खड़ा हूँ प्रभु वीर जी
मेरे मन में तूं जाने है क्या बात है
तुझे सुननी पड़ेगी फरियाद अब
मेरी आत्मा की ये आवाज है

हम तुम्हें चाहें तुम नहीं चाहो , ऐसा कभी नहीं हो सकता
पिता अपने बालक से बिछड़ कर, सुख से कभी ना रह सकता
मुझसे यूँ नाराजी की क्या बात है
मेरा मन तो तेरे चरणों का दास है
यूँ ठुकराओ ना ओ म्हारा वीरजी
मेरी आत्मा की ये आवाज है --------तेरे दर पे ---------

मोह माया में फंसा हुआ मै कब से भटकता ओ जिनजी
दुःख में पुकारूँ तुमको प्रभु मै ,सुख में भूल जाऊं जिनजी

मेरा मन तो पापों का भंडार है
गलती कर कर के करता पुकार है
यूँ ठुकराओ ना ओ म्हारा वीरजी
मेरी आत्मा की ये आवाज है

दयावान तूं क्षमावान् तूं ,करता ज्ञान का है प्रकाश
मुझ अज्ञानी आतम में भी, सम्यक ज्ञान का कर दे प्रकाश
मेरी नैया तो अब तेरे हाथ है
भव सागर में इक तेरा साथ है
यूँ ठुकराओ ना ओ म्हारा वीरजी
मेरी आत्मा की ये आवाज है ------------तेरे दर पे -----------------
रचयिता -राजू बगडा-ता;-२६.०९.१९८२
www.rajubagra.blogspot.com

No comments: