इस गाने की राग सुनने के लिए नीचे क्लिक करे
1
हम देर से सोते है
हम देर से उठते है
और सबसे कहते है -टाइम नहीं है
हम whatsup करते है
हम फेसबुक पढ़ते है
पर मंदिर जाने को - टाइम नहीं है
मॉल में जाते होटल हम जाते ,पिक्चर हम जाते यार
बीबी के संग संग शॉपिंग भी करते
फिर भी बीबी हो जाती नाराज
ये कैसी तक़दीर है -मेरा मन ना समझता -3
2
पर्युषण आते है
हम मंदिर जाते है
और भजन गाते है -जय हो प्रभु की
सब लोग आते है
मंदिर भर जाते है
पर प्रभु कहते है -टाइम नहीं है
इत्ते जने तुम एक साथ आये ,किस किस को टाइम दू यार
जब मैं खाली बैठा था तुम नहीं आये
अब तो भर गया मेरा भी दरबार
ये कैसी तक़दीर है -मेरा मन ना समझता -3
3
जय शांतिनाथ की
जय पारसनाथ की
जय महावीर की -जय हो प्रभु की
जय हो जिनवाणी की
जय जैन धर्म की
जय जय हो जैनो की -जय हो प्रभु की
दस धरम की पूजा करन को ,आये है तोरे दरबार
कृपा करन के दर्शन दिखा दो
सब झूम के नाचे बारम्बार
हो तेरे दरबार में -पूरा मदुरई ठुमकता -3
मंदिर में तेरे -मदुरई ठुमकता
पूजन करते -मदुरई ठुमकता
आरती करते -मदुरई ठुमकता
ओ ssssss
ठुमकता ठुमकता मदुरई ठुमकता -ठुमकता ठुमकता
हो तेरे दरबार में -पूरा मदुरई ठुमकता -2
रचयिता
राजू बगड़ा
ता ;1.9.2014
No comments:
Post a Comment