Saturday, August 27, 2011

15 बड़े अच्छे लगते है-ये धरती,ये नदिया,ये रैना ,और तुम [बालिका वधु ]

इस गाने की राग सुनने के लिए यंहा क्लिक करे 

बड़े अच्छे लगते है
जिन दर्शन 
जिन वाणी 
जिन पूजा 
और
जिनवर 
मैंने भक्ति भाव से प्रभू- तेरी पूजा रचायी
मुझ पर ऐसी कृपा करना, अब -जिसमे हो मेरी भलाई 
बड़े अच्छे लगते है
जिन मंदिर 
जिन  वेदी 
जिन मूरत 
और
जिनवर
उतम क्षमा ,मार्दव ,आर्जव -सत्य,शौच,संयम,तप
त्याग आकिंचन ब्रहमचर्य का -सारे जग में हो पालन 
बड़े अच्छे लगते है
ये पिछी
ये कमंडल 
ये मुनिवर 
और
जिनवर
बड़े अच्छे लगते है
जिन दर्शन 
जिन वाणी 
जिन पूजा 
और
जिनवर 
रचयिता -राजू बगडा
ता; २७.८.२०११ 




Saturday, August 6, 2011

36 तर्ज -मुन्नी बदनाम हुयी डारलिंग तेरे लिए [दबंग]

इस गाने की राग सुनने के लिए यंहा क्लिक करे
http://sound17.mp3pk.com/indian/dabangg/dabangg02(www.songs.pk).म्प३

मंदिर की जोत बनू ,प्रभुजी तेरे लिए -३
तेरी भक्ति में डूबा मन हमारा तन हमारा है
माथे का मुकुट बनू प्रभुजी तेरे लिए
मंदिर की जोत बनू प्रभुजी तेरे लिए
तेरी भक्ति में डूबा मन हमारा तन हमारा है
चांदी का छतर बनू प्रभुजी तेरे लिए
मंदिर की जोत बनू प्रभुजी तेरे लिए -२

सारे भोगो से मेरा मन भर गया ,---मन भर गया -२
तेरे चरणों में आके दिल खुश हुआ ,----दिल खुश हुआ
ध्यान करने से तेरा मिलती है खुशिया &&&&&
ध्यान करने से तेरा मिलती है खुशिया और नाचे जिया
फूलो का हार बनू प्रभुजी तेरे लिए
केसर के फूल बनू प्रभुजी तेरे लिए
मंदिर की जोत बनू प्रभुजी तेरे लिए -२

हो वीरा ,हो वीरा
हो वीरा रे,हो वीरा रे-तेरा गली गली चर्चा रे
लगा भक्तो का -भक्तो का मेला रे
हो वीरा रे ए ए ए ए ए 

लाखो दुखो की तू है ,एक दवा--------एक दवा -२
राजा और रंक सारे आते यंहा ------आते यंहा
शीश झुकाते तेरे आगे ये सारे &&&&&&&
शीश झुकाते तेरे आगे ये सारे और मांगे दुआ
मै तेरे जैसा बनू   प्रभु  जी  तेरे लिए
चरणों की धूल बनू प्रभु जी तेरे लिए
मंदिर की जोत बनू प्रभुजी तेरे लिए -२

चारो गतियो में फिरता हो अधमरा -----हो अधमरा -२
दुखो से रहता हरदम  साथ  मेरा --------साथ  मेरा
बड़े भागो से मुझको आज मिला है &&&&&&
बड़े भागो से मुझको आज मिला है दर्शन तेरा बड़ा
मोतियन की माला बनू प्रभुजी तेरे लिए
मै बांदरवाल बनू  प्रभुजी तेरे लिए
मंदिर की जोत बनू प्रभुजी तेरे लिए

तेरी भक्ति में डूबा मन हमारा तन हमारा है
दीये की बाती बनू प्रभुजी तेरे लिए
मंदिर की घंटी बनू प्रभुजी तेरे लिए
मंदिर की ध्वजा बनू प्रभुजी तेरे लिए
मंदिर का कलश बनू प्रभुजी तेरे लिए

पिछी कमंडल बनू प्रभुजी तेरे लिए
पूजा की थाली बनू प्रभुजी तेरे लिए
चांदी का चंवर बनू प्रभुजी तेरे लिए
चरणों की धूल बनू प्रभुजी तेरे लिए
फूलो का हार बनू   प्रभुजी तेरे लिए
मंदिर की जोत बनू प्रभुजी तेरे लिए
प्रभुजी तेरे लिए -३
रचयिता
राजू बगडा
ता;-७.८.२०११







Sunday, July 31, 2011

14 तर्ज -पैसा पैसा करती है तू पैसे पे क्यू मरती है [दे दना दन]

इस गाने की राग सुनने के लिए यंहा क्लिक करे 

क्या बात है  क्या चीज है मै मै- ४

मै  मै  मै  मै  करता है ,तू मै  मै  मै  क्यू करता है 
इक बात मुझे बतलादे तू ,ये  मै मै मै क्यू रटता है 
मै  मै  मै  मै  करने से ,फूटेगी किस्मत तेरी 
तू मै मै मै मै  मत करना ,चमकेगी किस्मत तेरी -२
मैंने ये किया मैंने वो किया ,दुनिया को समझाता है 
दान धरम करके तू अपना,      डंका खूब बजाता है 
दुनिया मे ,मै मै करने से ,      दिलो की बढती दूरी 
चुपचाप किये जा दान धरम ,चमकेगी किस्मत तेरी -२ 
इसने मुझको ऐसा कह दिया ,उसने मुझको वैसा कह दिया 
याद नहीं रहता पर तुझको ,तूने किसको क्या क्या कह दिया 
कहते कहते उमर बीत गयी,मै  मै हुयी न पूरी 
इक प्यार की झप्पी देने से ,संवरेगी किस्मत तेरी -२ 
तुझसे पहले कितने आये ,कितने आ के चले गए 
खूब रसूख था दुनिया मे ,उनके वंशज भी नहीं रहे 
सुबह का खाया, शाम को याद नहीं रखते दुनिया मे 
तू नाम की चिंता छोड़, तभी चमकेगी किस्मत तेरी 

तू मै मै मै मै मत करना ,चमकेगी किस्मत तेरी -३

रचयिता -राजू बगडा
ता;३१.७.२०११ 

Thursday, March 31, 2011

35 तर्ज -प्यार माँगा है तुम्ही से ,ना इनकार करो [कॉलेज गर्ल ]

इस गाने की राग सुनने के लिए यंहा क्लिक करे 

पास प्रभु के  आओ  तुम 
ना इनकार करो -
पास बैठो जरा उनके 
थोडा ध्यान करो ---------------पास प्रभु के ............
कितने जनम हुए ,कितने मरण हुए 
समझ न पाए हम -अब तक खुद को 
थोडा ध्यान करो 
प्रभु से बात करो ---------------------पास प्रभु के ..........

हर पल जिसे चाहे ,सेवा करे दिन रात 
वो ही सुन्दर काया ,नहीं   देगी    साथ 
थोडा ध्यान करो 
प्रभु से बात करो --------------------पास प्रभु के ..............

मानव जनम सफल है ,गर प्रभु  हम सफर है 
प्रभु ने बताई जो बात ,    वो  है   सच्ची   राह 
थोडा ध्यान करो 
प्रभु से बात करो -----------------पास प्रभु के .............

रचयिता -राजू बगड़ा
ता;-०१.०४.२०११ 

Sunday, November 14, 2010

13 तर्ज सुरमयी अंखियों में नन्हा मुन्ना इक सपना दे जा रे - [सदमा]

इस गाने की राग सुनने के लिए यंहा क्लिक करे
http://sound14.mp3pk.com/indian/sadma1983/sadma04%28www.songs.pk%29.म्प३
प्रभु चरणों में आकर
मुझको बड़ा अच्छा लगता है -२
प्रभु मेरे सच्चे साथी है
भव भव से वो साथी है -रा री रा री ओ रारी ओ

देव गुरु ब्रहस्पति भी अपने
ज्ञान से प्रभु गुण गा नहीं पाते
ऐसे में मुझ अ$ज्ञानी की ,स्तुति सुन के
होती है सब जग में हँसी
फिर भी मै करता स्तुति ---------प्रभु चरणों में आकर ------

तीन लोक की सुन्दरता यदि
रूप बदलकर प्रभु सम आवे
प्रभु चेहरे को ,देखकर इक पल में ही
शरम से मुरझाने लगे
और फिर ये गाने लगे ------------प्रभु चरणों में आकर ------------

पंचेंद्रियो को वश में करके
चंचल मन को वश में करके
खुद को जीता ,इसलिए दुनिया वाले
महा वीर कहने लगे
तेरे गुण गाने लगे ------------प्रभु चरणों में आकर ---------------
रचयिता -राजू बगडा
ता;१४-११-२०१०

Monday, September 13, 2010

34 तर्ज -सुहानी चांदनी राते हमें सोने नहीं देती [मुक्ति]

इस गाने की राग सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे
http://sound20.mp3pk.com/indian/mukti/mukti03%28www.songs.pk%29.म्प३

सुनानी है प्रभु तुमको मेरे संसार की बाते
निरंतर बढते कर्मो से दुखो की बढती सौगाते

नरक में बदले की अग्नि ,स्वर्ग में ईर्ष्या की अग्नि
हर इक गति में उठाये दुःख -न आई सुध कभी अपनी
बड़ी मुश्किल से पाया है ,तुम्हे इस जनम में आके
न छोड़ूगा तुम्हे अब मै किसी की बातों में आके .........सुनानी है ..........

कहीं ऐसा न हो -फिर से -मैं तुमसे दूर  हो जाऊं
दिखा देना वो सच्ची राह अगर मै डगमगा जाऊं
नयी शुरुआत  करनी है तुम्हारी शरण में आके
न छोड़ूगा तुम्हे अब मै किसी की बातों में आके ........सुनानी है ............
रचयिता -राजू बगडा
१२ -०९ -२०१०

Saturday, September 11, 2010

12 तर्ज--तेरे मस्त मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन [फिल्म -दबंग]

इस गाने की राग सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे
http://sound17.mp3pk.com/indian/dabangg/dabangg01%28www.songs.pk%29.mp3
चाहते रहते   प्रभु को    सांझ सवेरे
मिलती है खुशिया हो जो दर्शन तेरे -२
तेरे भक्त बहुत बैचैन -सबको मिल जाये चैन
सबको मिल जाये चैन -तेरे भक्त बहुत बैचैन

इन्द्रों के मुकुटो की, मणियों से रोशन  तेरा  चेहरा हाय  चेहरा हाय
सूरज चाँद का ,रंग है फीका , तेरे  आगे  आगे  शर्माए   जाये
तेरी कृपा जो हमको , मिल जाये  भगवन ,पा जाये  मुक्ति और हो जाये पावन
पा जाये  मुक्ति और हो जाये पावन
तेरे  भक्त बहुत बैचैन  सबको मिल जाये चैन ...........................

जनम जनम से , भव सागर में ,कर्मो ने जकड़ा जकड़ा जकड़ा हाय
तेरी दया का, अब  है सहारा ,  तुने   तारा  तारा    सबको  है तारा
तेरी कृपा जो हमको , मिल जाये  भगवन ,पा जाये  मुक्ति और हो जाये पावन
पा जाये मुक्ति और हो जाये पावन
तेरे भक्त बहुत बैचैन सबको मिल जाये चैन ...........................

रचयिता -राजू बगडा
११ .९ .२०१०

Sunday, August 15, 2010

33 तर्ज-सखी सैंय्या तो खूब ही कमात है मंहगाई डायन खाए जात है [पीपली लाइव ]

इस गाने की राग सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे
http://sound18.mp3pk.com/indian/peeplilive/peeplilive02%28www.songs.pk%29.mp3

सखी सैंय्या तो खूब धर्मात्मा
मंहगाई पाप करवात है -३

रोज सुबह मंदिर जावे -ध्यान प्रभु का कर पावे - नैन प्रभु से मिल पावे -२
इससे पहले-२, मोबाईल घन घनात है -मंहगाई पाप करवात है

गुरुवो से उपदेश सुने -झूठ कहे तो दुःख; मिले -मन में यूँ  बैराग जगे  -२
बाहर निकले कि-२,झूठों के सरताज है  -मंहगाई पाप करवात है

गुरुवो कि ये बात सही -खाली हाथ ही आया है -और खाली हाथ ही  जायेगा -२
बीबी  करती -२  फरमाइश कि बरसात है -मंहगाई पाप करवात है


हे ssssssssssss सैंय्या ssssssssss -२
सैंय्या रे म्हारो सैंय्या रे ,
सैंय्या रे -म्हारो खूब धर्म करे सैंय्या रे-
अरे कमा कमा के मर गये  सैंय्या -२
पहले पाप कमाए और  फिर धर्म करे म्हारो भोले  सैंय्या-२
मोटे सैंय्या, पतले  सैंय्या -लम्बे सैंय्या, छोटे सैंय्या -२


हो इक पल में -२, ये जीवन बिखर जात है -प्रभु जी यही समझात है
संतोषी दुखो; से बच जात है -प्रभु जी यही समझात है ..........सखी सैंय्या तो खूब धर्मात्मा .........
रचयिता -राजू बगडा
ता;१५.८.२०१०

Sunday, March 28, 2010

11 तर्ज- और रंग द रे भाया ओजू रंग द -मारवाड़ी

1
वीर जन्म्या,त्रिशला क ,वीर जन्म्या -२
माता त्रिशला न थे भेजो ओ  बधाई रे ,नगरी म वीर जन्म्या

देव और देवों का राजा, इन्द्र पधारया-२
त्रिशला माता क घर रतन बरसाया रे , नगरी म वीर जन्म्या

पूजा ,पूजा रा कपडा ,पीला रंग्वाद्दयो-२
महारा सुसराजी को मन हर्षायो रे , नगरी म वीर जन्म्या

पूजा ,पूजा रा चावल ,पीला रंग्वाद्दयो -२
म्हारा सासुजी को मन हर्षायो रे , नगरी म वीर जन्म्या

पूजा ,पूजा री केसर , गहरी घिशवाद्द्यो-२
म्हारी जेठानी को मन हर्षायो रे , नगरी म वीर जन्म्या

मदुरै नगरी म, सब न जीमण, जिम्वाद्द्यो
म्हारी बाई सा क बीरा न कहलाद्द्यो रे ,नगरी म वीर जन्म्या
रचयिता -राजू बगडा
२८.३.१०

Saturday, March 13, 2010

32 तर्ज-हम दोनो मिलके,कागज पे दिल के,चिट्ठी लिखेगे,जबाब आएगा


गुरुओ से मिल के
जिनवाणी सुन के
ध्यान करने से, प्रभु मिल जायेगा

मन्दिर  की  घंटी  बजे  तो, दौड़े  चले  आना
प्रभु अभिषेक से अरिष्ट को मिटाना  
पूजा की थाली को अष्ट द्रव्य से  सजाना
प्रभु  की  पूजा  में, तन  मन  से  जी लगाना 
मन में मन्दिर के
प्रभु  बसाले
प्रभु बसाने से भव तर जायेगा -----------------गुरुओ से मिल के


मन्दिर  में  प्रभु  के  ऊपर , तीन  छतर  सोहे 
प्रभु  के  चेहरे  की,मुस्कान  मन  को  मोहे
तीन लोक  की सम्पति सगरी,त्यागी इक पल में
हो के  वीतरागी , वो समाये  कण  कण में


नश्वर है  काया
सब कुछ पराया
कुछ भी नहीं तेरे साथ जायेगा -------------------गुरुओ से मिल के
रचयिता -राजू बगडा
१३.०३.१०

Wednesday, July 22, 2009

10 तर्ज-ससुराल गेंदा फूल -दिल्ली ६

इस गाने की राग सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे
http://sound15.mp3pk.com/indian/delhi6/delhi605%28www.songs.pk%29.mp3

सैय्या मुंह झुकाए ,अख़बार पढता जाए -संसार गेंदा फूल
सास मन्दिर जाए ,ससुरजी घुमण जाए -संसार गेंदा फूल
छूटा प्रभू का दर्शन बहू को ,नौकरानी याद आए
ओय होय होय,ओय होय होय,ओय होय होय,ओय होय होय
सास मन्दिर जाए ----------------------------------

मन्दिर म प्रभू की, पूजा तो नही सुहाव
आवण जावण वाला से ,बा तो बतियाती जावे -संसार गेंदा फूल
ओय होय होय ,ओय होय होय ,ओय होय होय ,ओय होय होय

सैय्या है व्यापारी ,आए प्रभो के द्वार
मोबाईल पे बतियाते ,प्रभू के जोड़े हाथ -----संसार गेंदा फूल
ओय होय होय ,ओय होय होय,ओय होय होय,ओय होय होय

ऑफिस जल्दी जाणो, यूँ मन म कर विचार
और बिन फेरी काटे ही ,प्रभू से कह बाय बाय -----संसार गेंदा फूल
ओय होय होय ,ओय होय होय,ओय होय होय,ओय होय होय

टीवी और बीबी से ,समय जे बच जाए
कर टीका टिप्पणी गुरुआ पर ,मन म खुशी मनाव---------संसार गेंदा फूल
ओय होय होय ,ओय होय होय,ओय होय होय,ओय होय होय

बेटा है लाडेसर ,और पोता परमेश्वर
आ सब न की ना केव ,बस बहू न धमकाव --------संसार गेंदा फूल

भक्ता की ऐ बाता, भक्ति की परिभाषा
प्रभू देख देख मुस्काव ,संसारी समझ न पाव----------संसार गेंदा फूल

सैय्या मुंह झुकाए ,अख़बार पढता जाए -संसार गेंदा फूल
सास मन्दिर जाए ,ससुरजी घुमण जाए -संसार गेंदा फूल
छूटा प्रभू का दर्शन बहू को ,नौकरानी याद आए
ओय होय होय,ओय होय होय,ओय होय होय,ओय होय होय

रचयिता -राजू बगडा
२१.०७.०९

Tuesday, December 30, 2008

31 तर्ज -रात कलि इक ख्वाब में आयी

इस गाने की राग सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे
http://sound9.mp3pk.com/indian/buddha_mil_gaya/buddha_mil_gaya5%28www.songs.pk%29.mp3

आज प्रभु तेरे चरणों में आकर -जीवन मेरा धन्य हुआ
सुबह सुबह तेरे दर्शन पाकर -मन अत्यंत प्रसन्न हुआ

यूँ तो जगत में ,चाँद और सूरज ,करते है रोज उजियारे
पर तेरे ज्ञान की ,जोत से मिटते , आतम के अंधियारे
तेरी चमक से ,मेरे जीवन में
ज्ञान का फिर संचार हुआ -------------आज प्रभु

जनम जनम से, भवसागर में ,कर्मो के जाल बुने है
उन जालो में ,फंसकर क्या क्या ,दुःख ना मैंने सहे है
तेरे ज्ञान की ज्योती से मुझको
कर्मों की लीला का भान हुआ ---------आज प्रभु

रचयिता -राजू बगडा-

Wednesday, August 13, 2008

30 तर्ज;-उड़ती कुरजरिया -मारवाडी

उड़ती कुरजरिया संदेशो म्हारो लेती जाईज्यो हे -उड़ती कुरजरिया

पहलों तो संदेशो म्हारो वीर प्रभु न दीज्यो थे -२
भारत री जनता रो थे प्रणाम दीज्यो हे -उड़ती कुरजरिया
अर र र -उड़ती कुरजरिया -----------------

हिंसा झूठ में कुछ नही रखा-आ जनता न कीज्यो थे -२
प्रेम भाव री बाता थोडी सिखला दी ज्यो हे -उड़ती कुरजरिया
अर र र -उड़ती कुरजरिया ------------------

लोभ पाप और मान कषाया रो विष पीणो छोड़ दो-
प्रेम रो अमृत जनता पीणो बतलाईज्यो हे -उड़ती कुरजरिया

अर र र -उड़ती कुरजरिया ---------------------

रचयिता -राजू बगडा-ता ;-१५.०८.१९७९

Friday, August 8, 2008

28 तर्ज;-तुम्हें गीतों में ढालूँगा -सावन को आने दो

इस गाने की राग सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे
http://sound9.mp3pk.com/indian/sawan_ko_aane_do_1979/sawan_ko_aane_do7%28www.songs.pk%29.mp3

मै मुक्ति पद पाउँगा -२
दश धर्म निभाऊंगा
दश धर्म मै निभाऊंगा

बदले की अग्नि में जलना
ख़ुद को है भव भव घुमाना
हिंसा की अग्नि बुझाना
क्षमा का नीर बहाना ---------मै क्षमा को धारूंगा -२
दश धर्म निभाऊंगा ----------दश धर्म मै निभाऊंगा

चरणों में आया हूँ वीरा
शीतलता मुझ को मिल जाए
मुरझाई ज्ञान लता ये
तेरी कृपा से खिल जाए --------------- मै ज्ञान को पाउँगा -२
दश धर्म निभाऊंगा -----------------दश धर्म मै निभाऊंगा

आतम का भेद ना जाना
पुदगल से मोह लगाना
कैसे सुनाऊ अपनी पीड़ा
कितना अभागा हूँ महावीरा-------------तेरा ध्यान लगाऊंगा -२
दश धर्म निभाऊंगा ----------------दश धर्म मै निभाऊंगा

मै मुक्ति पद पाउँगा ---------------------
रचयिता -राजू बगडा-ता;-२०.०८.१९८०

29 तर्ज;-रात और दिन दिया जले

रात और दिन दिया जले
मेरे मन में फिर भी अँधियारा है
जाने कंहा हो प्रभु तुम
तू जो मिले जीवन उजियारा है ------------रात और दिन

पग पग मन मेरा ठोकर खाय
चाँद और सूरज भी राह न दिखाय
ऐसा उजाला कोई मन में समाय
जिससे तिहारा दर्शन मिल जाए ------------रात और दिन

देखूं प्रभु जब तुम्हे मन में बसाय
मेरे मन की कलि- कलि ही खिल जाए
ऐसा उजाला कोई मन में समाय
जिससे तिहारा दर्शन मिल जाए ------------रात और दिन

कब से भटक रहा प्रभु मै मगर
फिर भी क्यूँ मिली नही सुख की डगर
आज जो देखा प्रभु तुम्हे मन ध्याय
शान्ति ही शान्ति मेरे मन आय ----------रात और दिन
रचयिता -राजू बगडा-ता;- १०.०८.१९७९

08 तर्ज;-जिन्दगी की न टूटे लड़ी -[क्रांति]

जिन्दगी की न टूटे लड़ी
वीर भजले घड़ी दो घड़ी
अपनी काया की नौकरिया छोडो
आतम की लगी है बड़ी ------------वीर भजले घड़ी दो घड़ी

उस धन का तो होना भी क्या
जिस धन से भलाई न हो
ऐसा जीना भी जीना नहीं
जिसमे मन में दया ही न हो -------------हो दया ही न हो
मन में ज्योति जलेगी तभी ------------वीर भजले घड़ी दो घड़ी

आज से कर लो वादा सभी
दश व्रत पूरे करेगें सदा
मुक्ति पथ पर चलेगें सभी
प्रभु का साथ पायें सदा -----------------हो मोह माया की
मोह माया की किसको पड़ी ---------------वीर भजले घड़ी दो घड़ी
रचयिता -राजू बगडा-ता;- १५.०७.१९८०

Thursday, August 7, 2008

09 तर्ज;-दल बादल बिच चमक्या जू तारा [मारवाडी]

पारसनाथ जगत का थे तारा -कि तीनो ही लोका म सब स्यूं हो प्यारा
म्हारी नैय्या पार करो भव सागर स्यूं ,म्हारी नैय्या पार करो भव स्यूं

जल स्यूं पूजा म्हे चंदन स्यूं पूजा ,कि अक्षत पुष्पा री माला स्यूं पूजा
म्हारी नैय्या पार करो भव सागर स्यूं ,म्हारी नैय्या पार करो भव स्यूं

मीठा मीठा नैवेध चढावा, कि दीपा री ज्योति स्यूं हियो उमगावा
म्हारी नैय्या पार करो भव सागर स्यूं ,म्हारी नैय्या पार करो भव स्यूं

चंदन अगर कपूर जलावा,कि शिवपुर जाबा ताई फल भी चढावा
म्हारी नैय्या पार करो भव सागर स्यूं ,म्हारी नैय्या पार करो भव स्यूं

आठो दरब स्यूं म्हे पूजा रचाई ,कि पारस री पूजा है अति सुखदाई
म्हारी नैय्या पार करो भव सागर स्यूं ,म्हारी नैय्या पार करो भव स्यूं
रचयिता -राजू बगडा-ता;-१५.०८.२००५

Wednesday, August 6, 2008

06 तर्ज;-तू बोल बोल रे बोल तमूरा भाई रे -मारवाडी -लाल सोट

06 तर्ज;-तू बोल बोल रे बोल तमूरा भाई रे -मारवाडी -लाल सोट
www.rajubagra.blogspot.com
तू बोल बोल रे बोल तमूरा भाई रे
जिवडा न जीणों सिखाई रे
तू बोल तमूरा भाई रे '''''''बोल

साँची साँची बोल तमूरा -कुण थारो संगी साथी -२
कुण इसो जो मरबा पाछ -थार संग संग जासी
तमूरा भाई रे
मरघट तक साग जासी
त न बाल बे पाछा आसी
त न भलो बुरो बे केसी
थारी सम्पति बाँट बे खासी
थार कर्मा रो बोझो बाँटण न -त न अंगुठो दिखासी
बावला भाई रे -जिवडा न जीणों सिखाई रे '''''''''बोल

आँख स्यूं गीड,कान स्यूं कीटी नाक स्यूं सेडो आव -२
इण काया र हर छेदा स्यूं मैल ही बाहर आव
तमूरा भाई रे
काया म मत रम जाई रे
काया तो मैल री ढेरी
बदबू मार बहुतेरी
तूं मल मल साबूण खूब नहाव - साफ नहीं आ हुयी
बावला भाई रे -जिवडा न जीणों सिखाई रे ''''''''''''''''बोल

तीन लोक म कर्म न ,सब स्यूं ताक़तवर बतलाव -२
कर्म कोई न छोड़ कोनी,तीर्थन्कर दुःख पाव
तमूरा भाई रे
तू कर्मा स्यूं घबराई रे
जे चोखा कर्म क र लो
स्वर्गा म पाँव धर लो
जे खोटा कर्म करय्या तो ,नरक निगोद म जाय पड़ लो
बावला भाई रे -जिवडा न जीणों सिखाई रे ''''''''''''''''''''''''बोल
रचयिता -राजू बगडा-ता;-१५.०१.२००६
www.rajubagra.blogspot.com

07 तर्ज;-सैय्या दिल में आना रे

07 तर्ज;-सैय्या दिल में आना रे
www.rajubagra.blogspot.com 
स्थायी
सैया मन्दिर जाना रे
दर्शन कर के आना रे
प्रभु को शीश झुकाना रे ----------सुन सैया सुन सुन
अक्षत अर्घ चढाना रे
गंधोदक लगाना रे
आरती कर के आना रे ----------सुन सैया सुन सुन
अंतरा १
मन्दिर में पारस प्रभु की ,मोहनी मूरत होगी -२
भक्ति के गीत गाते,भक्तो की टोली होगी
तूं भी संग संग उनके पूजा कर आना रे -----सैया मन्दिर जाना रे

पूजा की थाली होगी, केसर की प्याली होगी -२
दीपों की जगमग करती ,छटा निराली होगी
श्री जी को अर्घ चढा कर आना रे ---------सैया मन्दिर जाना रे

फलो की थाली होगी ,शास्त्र जिनवाणी होगी -२
श्री जी के पास में ही चांदी की माला होगी
माला प्रभु जी की तुम फेर के आना रे --------सैया मन्दिर जाना रे
रचयिता-राजू बगडा-ता;-०८.०८.२००६
www.rajubagra.blogspot.com

Tuesday, August 5, 2008

26 तर्ज;-मारवाडी

वीर म्हारी अर्जी सुण ल्यो नी-२
म्हे कब स्यूं खड़ो बुलाऊ -म्हारी अर्जी सुण ल्यो नी

भगत थे माया म भरमाया -२
थान कैय्या म्हे समझावा -थारी मर्जी बोलो नी

वीर म्हे दुःख से हा घबरावा-२
म्हान सुख रि राह बता दो म्हारी अर्जी सुण ल्यो नी

भगत थारी बाता बहुत निराली -२
थे बोवो पेड़ बबुल का और चाहो आम रि डाली

वीर म्हान सुध बुध देवो नी -२
थे दया रा हो महासागर म्हारी अर्जी सुण ल्यो नी

भगत जे सचमुच सुख थे चाहो -२
दस धर्म निभा कर मुक्ति संग ब्याह रचा ल्यो नी
रचयिता-राजू बगडा-ता;-२९.०८.१९९५

05 तर्ज;-हो वामा जी रा बेटा

05 तर्ज;-हो वामा जी रा बेटा
www.rajubagra.blogspot.com
हो वामा जी रा बेटा ,अश्वसेन जी रा लाला ,वाराणसी रा सरदार
म्हारो हेलो सामलो नी ओ बाबा नी
ओ बाबा म्हारो हे लो सामलो नी बाबा नी
हे लो ओ बाबा हे लो -२

जलते देख नाग नागिन को णमोकार सुनाया नी -२
इन्द्र नरेन्द्र फनेंद्र सभी थार चरणों में शीश झुकाया नी -२
हे &&&& हे हे -हे हे -हे
हो मुक्ति रा भरतार,थार चरणा म संसार ,गाव थारी जय जय कार
म्हारो हेलो सामलो नी हो बाबा नी
हो बाबा म्हारो हेलो सामलो नी बाबा नी

लख चौरासी फिरतो आयो पायो नहीं सहारो-२
दीन दयाल कृपा कर राखो म्हे चाकर हूँ थारो -२
हे &&&& हे हे -हे हे -हे
हो शिखरजी रा राजा,आजा म्हान राह दिखा जा
म्हारो कर द बेडा पार,म्हे तो हो जांवा निहाल
थारी महिमा अपरमपार
म्हारो हे लो सामलो नी बाबा नी
हो बाबा म्हारो हे लो सामलो नी बाबा नी

www.rajubagra.blogspot.com
रचयिता -राजू बगडा-ता ;-२९.०८.१९९५

Sunday, August 3, 2008

04 तर्ज;-आंखों में तेरी अजब सी अजब सी अदाएं है -फिल्म -ॐ शान्ति ॐ

04 तर्ज;-आंखों में तेरी अजब सी अजब सी अदाएं है -फिल्म -ॐ शान्ति ॐ
www.rajubagra.blogspot.com
प्रभु मै तो, ss थारी ,पूजा पाठ रचाऊं
दिया जलाऊं -अर्घ चढाऊं ,मन में --हुल्साऊं

तेरे चरणों में मिलता ,मेरे मन को चैन है
मन हो जाए फूल सा कोमल ,मिटते मन के मैल है
तेरे चरणों में ध्यान लगा के लगा के मै तप जाऊँ
तेरे ज्ञान की जोत हिये में जलाये ही मर जाऊँ -ओ ओ
प्रभु मै तो थारी पूजा पाठ ---------------------

कैसे छोड़ी ईर्ष्या को ,कैसे छोड़ा क्रोध को
कैसे जीती काम वासना ,कैसे जीता मोह को
मै तो ये छोड़ नहीं पाया ,प्रभु इक पल को
अचरज है ये जीत लिया प्रभु तुमने इन सबको -ओ ओ
प्रभु मै तो थारी पूजा पाठ ---------------------
रचयिता -राजू बगडा-ता;-२०.०१.२००८
www.rajubagra.blogspot.com

Saturday, August 2, 2008

25 तर्ज;- मारवाडी -ल्याय बीणणी निरखू म्हे तो

थारी म्हारी छोड़ द भाया,कोई न साथ जाव लो
सगळा साथी छोड़ अठ ओ जीव अकेलो जाव लो

कंहा गए चक्री जिन जीता ,भरतखंड को सारा था
कंहा गए वह राम और लक्षमण जिन रावण को मारा था
कंहा कृष्ण रुक्मणी सत भामा और उनकी सम्पति सारी
कंहा गए वह रंग महल और सुवरण की नगरी प्यारी
तो थारी म्हारी छोड़ द भाया -------------------

सूरज चाँद छिपे निकले, ऋतू फिर फिर कर आती जावे
प्यारी आयु ऐसी बीते, पता नहीं तुझको पावे
पर्वत-पतित-नदी -सरिता जल, बहकर भी नहीं हटता है
श्वास चलत यों घटे , काठ ,ज्यों आरे सों यूँ कटता है
तो थारी म्हारी छोड़ द भाया ---------------------

जन्मे मरे अकेला चेतन ,सुख दुःख का तूं ही भोगी
और किसी का क्या, इक दिन यह तेरी देह जुदा होगी
जबरन चलते साथ, जाय मरघट तक तेरे परिवारा
अपने अपने सुख को रोवे ,पिता पुत्र तेरे दारा
तो थारी म्हारी छोड़ द भाया ------------------
रचयिता -राजू बगडा-ता ;-१६.०९.१९९६

Friday, August 1, 2008

24 तर्ज ;-जरा सामने तो आओ छलिये song from Janam Janam Ke Phere.

www.rajubagra.blogspot.com
तेरे दर पे खड़ा हूँ प्रभु वीर जी
मेरे मन में तूं जाने है क्या बात है
तुझे सुननी पड़ेगी फरियाद अब
मेरी आत्मा की ये आवाज है

हम तुम्हें चाहें तुम नहीं चाहो , ऐसा कभी नहीं हो सकता
पिता अपने बालक से बिछड़ कर, सुख से कभी ना रह सकता
मुझसे यूँ नाराजी की क्या बात है
मेरा मन तो तेरे चरणों का दास है
यूँ ठुकराओ ना ओ म्हारा वीरजी
मेरी आत्मा की ये आवाज है --------तेरे दर पे ---------

मोह माया में फंसा हुआ मै कब से भटकता ओ जिनजी
दुःख में पुकारूँ तुमको प्रभु मै ,सुख में भूल जाऊं जिनजी

मेरा मन तो पापों का भंडार है
गलती कर कर के करता पुकार है
यूँ ठुकराओ ना ओ म्हारा वीरजी
मेरी आत्मा की ये आवाज है

दयावान तूं क्षमावान् तूं ,करता ज्ञान का है प्रकाश
मुझ अज्ञानी आतम में भी, सम्यक ज्ञान का कर दे प्रकाश
मेरी नैया तो अब तेरे हाथ है
भव सागर में इक तेरा साथ है
यूँ ठुकराओ ना ओ म्हारा वीरजी
मेरी आत्मा की ये आवाज है ------------तेरे दर पे -----------------
रचयिता -राजू बगडा-ता;-२६.०९.१९८२
www.rajubagra.blogspot.com

03 तर्ज;- होली गीत

03
www.rajubagra.blogspot.com
ओ म्हान -पूजा रो थाल सजा द ऐ माँ-२
पूजन करबा म्हें जा स्यां- प्रभु की पूजन करबा म्हें जा स्यां

ओ म्हान् केशरिया कपड़ा रंगा द ऐ माँ-२
पूजन करबा म्हें जा स्यां -प्रभु की पूजन करबा म्हें जा स्यां

ओ म्हान् पूजा ताई लाडू पेडा ल्याद ऐ माँ -२
पूजन करबा म्हें जा स्यां -प्रभु की पूजन करबा म्हें जा स्यां

ओ म्हान् दश धर्मा रो ज्ञान थोड़ो दीजे ऐ माँ -२
पूजन करबा म्हें जा स्यां -प्रभु की पूजन करबा म्हें जा स्यां

रचयिता -राजू बगडा-ता;-२६.०९.१९९३
www.rajubagra.blogspot.com

23 तर्ज;-दस बहाने करके ले गई दिल

इस गाने की राग सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे
http://soundxx.mp3pk.com/indian/dus/7%28mp3pk.com%29.mp3

है ना -है ना ,देखो जिनवर की भक्ति में जादू
है ना -है ना ,देखो जिनवर की भक्ति में जादू

उसकी आँखों में चमके चंदा और तारे
सेय है ना है ना ---सेय है ना है ना
उसकी आँखों में चमके ,चंदा और तारे
तारा उसने बहुतों को ,मुझको भी तारे
उत्तम क्षमा मार्दव आर्जव ,सत शौच संयम अपनाओ
उत्तम तप त्याग आकिंचन और ब्रहमचर्य धर्म निभाओ
दश धर्म की महिमा अपरमपार-अपरमपार
दस धर्म की महिमा अपरमपार -इट्स ओनली हेपनिंग हियर
अंतरा-१

है ना है ना -देखो जिनवर की भक्ति में जादू
है ना है ना -सेय है ना है ना

ये दिल तो पहले -पापी बहुत था
पापों में डूबा हरदम -कर ता धरम क्यूँ
दुःख ने जब घेरा -सब ने मुंह फेरा
मन में यूँ सोचा -अबतक बना मै मुरख क्यूँ
जिनवर की --शरण में
आया हूँ मै --जब से
मिल गई है --सुख शान्ति
जिन जी के -चरण में
दश धरम की महिमा अपरमपार -अपरमपार
दश धरम की महिमा अपरमपार -इट्स ओनली हेपनिंग हियर
है ना है ना -सेय है ना है ना

मानव जीवन की ,गाथा निराली
चारों गतियों में सबसे अलग महान है
स्वर्गो में नहीं , मिलते देवों को
तप और त्याग के ये अवसर महान है
थोड़ा सा टाइम तूं
तप त्याग में लगाले
दश धर्मो के द्वारा
कर्मो को --जलाले
दश धर्म की महिमा अपरमपार -अपरमपार
दश धर्म की महिमा अपरमपार -इट्स ओनली हेपनिंग हियर
है ना है ना सेय है ना है ना
उसकी आंखों में चमके चंदा और तारे
तारा उसने बहुतों को मुझको भी तारे -----उत्तम क्षमा -------------
रचयिता -राजू बगडा-ता;३१.०८.२००६

Thursday, July 31, 2008

01 तर्ज;-रिम झिम के गीत सावन गाये-हाय -भीगी भीगी रातों में

01
www.rajubagra.blogspot.com
मन्दिर में दीप झिलमिलाये -हाये
भगवन तेरी आंखों के

तीनों लोकों का धन तेरे पास था
तेरे जीवन में कुछ ना अभाव था
फिर भी त्यागा -जो कुछ तेरे पास था
क्योंकि नशवर काया का तुझे ज्ञान था
तेरे ज्ञान -की जोत बिखराए -हाये
भगवन तेरी आंखों से ----------------मन्दिर में ------

इन्द्रिय सुख को मै हरदम चाहता
नशवर काया पे सब कुछ लुट्टावता
मेरा दुःख से सदा ही रहता वास्ता
क्योंकि आधी अधूरी तुझ पर आस्था
मुझ में ज्ञान की जोती जगा दे -हाये
भगवन तेरी आंखों से ---------------मन्दिर में -------
रचयिता -राजू बगडा-२७.०८.२००६
www.rajubagra.blogspot.com

Wednesday, July 30, 2008

02 तर्ज -पल पल दिल के पास तुम रहती हो

02
www.rajubagra.blogspot.com
पा- रस तेरो नाम, मन को भाए
जीवन में मुस्कान ,तू ले आए
अंतरा-१
पा का मतलब है -पापो, से मुक्ति दिलाने वाला
र का मतलब है -राग औ ,द्वेषो को मिटाने वाला
स सच्ची राह बताये
ना नफरत दूर भगाए
थ थाम के बाहें भव सा -गर को तू पार कराये
हे पारसनाथ तभी तूं, त्रिलोकी नाथ कहाए ------------
पारस तेरो नाम -----------------------

नित तेरा ध्यान करूँ ,तेरा गुण गान करूँ
मेरे कर्म सभी कट जाए ,तेरा आव्हान करूँ
सम्यक दर्शन करवाना
सम्यक का ज्ञान कराना
सम्यक चारित्र की राहों , पे तू चलना सिखलाना
जब तक ना मिले मुझे मुक्ति ,तूं मेरा साथ निभा -ना -------------------
पारस तेरो नाम -----------
रचयिता -राजू बगडा
30.7.2008
www.rajubagra.blogspot.com