उड़ती कुरजरिया संदेशो म्हारो लेती जाईज्यो हे -उड़ती कुरजरिया
१
पहलों तो संदेशो म्हारो वीर प्रभु न दीज्यो थे -२
भारत री जनता रो थे प्रणाम दीज्यो हे -उड़ती कुरजरिया
अर र र -उड़ती कुरजरिया -----------------
२
हिंसा झूठ में कुछ नही रखा-आ जनता न कीज्यो थे -२
प्रेम भाव री बाता थोडी सिखला दी ज्यो हे -उड़ती कुरजरिया
अर र र -उड़ती कुरजरिया ------------------
३
लोभ पाप और मान कषाया रो विष पीणो छोड़ दो-२
प्रेम रो अमृत जनता न पीणो बतलाईज्यो हे -उड़ती कुरजरिया
अर र र -उड़ती कुरजरिया ---------------------
रचयिता -राजू बगडा-ता ;-१५.०८.१९७९
मंगलम भगवान वीरो,मंगलम गौतमो गणी । मंगलम कुन्द्कुंदाद्दौ, जैन धर्मोस्तु मंगलम ॥ णमो अरिहंताणं णमो सिद्धाणं णमो आइरियाणं णमो उव्झायाणं णमो लोए सव्व साहुणं..ऐसो पञ्च णमोक्कारो,सव्व पाव पणासणो मंगलाणं च सव्वेसिम् पढमं हवई मंगलम ........ मैंने कुछ भजन भगवान् की भक्ती मे अर्पण किये है -आप भी इनका रसपान करे ! by raju bagra-madurai
Wednesday, August 13, 2008
Friday, August 8, 2008
28 तर्ज;-तुम्हें गीतों में ढालूँगा -सावन को आने दो
इस गाने की राग सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे
http://sound9.mp3pk.com/indian/sawan_ko_aane_do_1979/sawan_ko_aane_do7%28www.songs.pk%29.mp3
मै मुक्ति पद पाउँगा -२
दश धर्म निभाऊंगा
दश धर्म मै निभाऊंगा
१
बदले की अग्नि में जलना
ख़ुद को है भव भव घुमाना
हिंसा की अग्नि बुझाना
क्षमा का नीर बहाना ---------मै क्षमा को धारूंगा -२
दश धर्म निभाऊंगा ----------दश धर्म मै निभाऊंगा
२
चरणों में आया हूँ वीरा
शीतलता मुझ को मिल जाए
मुरझाई ज्ञान लता ये
तेरी कृपा से खिल जाए --------------- मै ज्ञान को पाउँगा -२
दश धर्म निभाऊंगा -----------------दश धर्म मै निभाऊंगा
३
आतम का भेद ना जाना
पुदगल से मोह लगाना
कैसे सुनाऊ अपनी पीड़ा
कितना अभागा हूँ महावीरा-------------तेरा ध्यान लगाऊंगा -२
दश धर्म निभाऊंगा ----------------दश धर्म मै निभाऊंगा
मै मुक्ति पद पाउँगा ---------------------
रचयिता -राजू बगडा-ता;-२०.०८.१९८०
http://sound9.mp3pk.com/indian/sawan_ko_aane_do_1979/sawan_ko_aane_do7%28www.songs.pk%29.mp3
मै मुक्ति पद पाउँगा -२
दश धर्म निभाऊंगा
दश धर्म मै निभाऊंगा
१
बदले की अग्नि में जलना
ख़ुद को है भव भव घुमाना
हिंसा की अग्नि बुझाना
क्षमा का नीर बहाना ---------मै क्षमा को धारूंगा -२
दश धर्म निभाऊंगा ----------दश धर्म मै निभाऊंगा
२
चरणों में आया हूँ वीरा
शीतलता मुझ को मिल जाए
मुरझाई ज्ञान लता ये
तेरी कृपा से खिल जाए --------------- मै ज्ञान को पाउँगा -२
दश धर्म निभाऊंगा -----------------दश धर्म मै निभाऊंगा
३
आतम का भेद ना जाना
पुदगल से मोह लगाना
कैसे सुनाऊ अपनी पीड़ा
कितना अभागा हूँ महावीरा-------------तेरा ध्यान लगाऊंगा -२
दश धर्म निभाऊंगा ----------------दश धर्म मै निभाऊंगा
मै मुक्ति पद पाउँगा ---------------------
रचयिता -राजू बगडा-ता;-२०.०८.१९८०
29 तर्ज;-रात और दिन दिया जले
रात और दिन दिया जले
मेरे मन में फिर भी अँधियारा है
जाने कंहा हो प्रभु तुम
तू जो मिले जीवन उजियारा है ------------रात और दिन
१
पग पग मन मेरा ठोकर खाय
चाँद और सूरज भी राह न दिखाय
ऐसा उजाला कोई मन में समाय
जिससे तिहारा दर्शन मिल जाए ------------रात और दिन
२
देखूं प्रभु जब तुम्हे मन में बसाय
मेरे मन की कलि- कलि ही खिल जाए
ऐसा उजाला कोई मन में समाय
जिससे तिहारा दर्शन मिल जाए ------------रात और दिन
३
कब से भटक रहा प्रभु मै मगर
फिर भी क्यूँ मिली नही सुख की डगर
आज जो देखा प्रभु तुम्हे मन ध्याय
शान्ति ही शान्ति मेरे मन आय ----------रात और दिन
रचयिता -राजू बगडा-ता;- १०.०८.१९७९
मेरे मन में फिर भी अँधियारा है
जाने कंहा हो प्रभु तुम
तू जो मिले जीवन उजियारा है ------------रात और दिन
१
पग पग मन मेरा ठोकर खाय
चाँद और सूरज भी राह न दिखाय
ऐसा उजाला कोई मन में समाय
जिससे तिहारा दर्शन मिल जाए ------------रात और दिन
२
देखूं प्रभु जब तुम्हे मन में बसाय
मेरे मन की कलि- कलि ही खिल जाए
ऐसा उजाला कोई मन में समाय
जिससे तिहारा दर्शन मिल जाए ------------रात और दिन
३
कब से भटक रहा प्रभु मै मगर
फिर भी क्यूँ मिली नही सुख की डगर
आज जो देखा प्रभु तुम्हे मन ध्याय
शान्ति ही शान्ति मेरे मन आय ----------रात और दिन
रचयिता -राजू बगडा-ता;- १०.०८.१९७९
08 तर्ज;-जिन्दगी की न टूटे लड़ी -[क्रांति]
जिन्दगी की न टूटे लड़ी
वीर भजले घड़ी दो घड़ी
अपनी काया की नौकरिया छोडो
आतम की लगी है बड़ी ------------वीर भजले घड़ी दो घड़ी
१
उस धन का तो होना भी क्या
जिस धन से भलाई न हो
ऐसा जीना भी जीना नहीं
जिसमे मन में दया ही न हो -------------हो दया ही न हो
मन में ज्योति जलेगी तभी ------------वीर भजले घड़ी दो घड़ी
२
आज से कर लो वादा सभी
दश व्रत पूरे करेगें सदा
मुक्ति पथ पर चलेगें सभी
प्रभु का साथ पायें सदा -----------------हो मोह माया की
मोह माया की किसको पड़ी ---------------वीर भजले घड़ी दो घड़ी
रचयिता -राजू बगडा-ता;- १५.०७.१९८०
वीर भजले घड़ी दो घड़ी
अपनी काया की नौकरिया छोडो
आतम की लगी है बड़ी ------------वीर भजले घड़ी दो घड़ी
१
उस धन का तो होना भी क्या
जिस धन से भलाई न हो
ऐसा जीना भी जीना नहीं
जिसमे मन में दया ही न हो -------------हो दया ही न हो
मन में ज्योति जलेगी तभी ------------वीर भजले घड़ी दो घड़ी
२
आज से कर लो वादा सभी
दश व्रत पूरे करेगें सदा
मुक्ति पथ पर चलेगें सभी
प्रभु का साथ पायें सदा -----------------हो मोह माया की
मोह माया की किसको पड़ी ---------------वीर भजले घड़ी दो घड़ी
रचयिता -राजू बगडा-ता;- १५.०७.१९८०
Thursday, August 7, 2008
09 तर्ज;-दल बादल बिच चमक्या जू तारा [मारवाडी]
पारसनाथ जगत का थे तारा -कि तीनो ही लोका म सब स्यूं हो प्यारा
म्हारी नैय्या पार करो भव सागर स्यूं ,म्हारी नैय्या पार करो भव स्यूं
जल स्यूं पूजा म्हे चंदन स्यूं पूजा ,कि अक्षत पुष्पा री माला स्यूं पूजा
म्हारी नैय्या पार करो भव सागर स्यूं ,म्हारी नैय्या पार करो भव स्यूं
मीठा मीठा नैवेध चढावा, कि दीपा री ज्योति स्यूं हियो उमगावा
म्हारी नैय्या पार करो भव सागर स्यूं ,म्हारी नैय्या पार करो भव स्यूं
चंदन अगर कपूर जलावा,कि शिवपुर जाबा ताई फल भी चढावा
म्हारी नैय्या पार करो भव सागर स्यूं ,म्हारी नैय्या पार करो भव स्यूं
आठो दरब स्यूं म्हे पूजा रचाई ,कि पारस री पूजा है अति सुखदाई
म्हारी नैय्या पार करो भव सागर स्यूं ,म्हारी नैय्या पार करो भव स्यूं
रचयिता -राजू बगडा-ता;-१५.०८.२००५
म्हारी नैय्या पार करो भव सागर स्यूं ,म्हारी नैय्या पार करो भव स्यूं
जल स्यूं पूजा म्हे चंदन स्यूं पूजा ,कि अक्षत पुष्पा री माला स्यूं पूजा
म्हारी नैय्या पार करो भव सागर स्यूं ,म्हारी नैय्या पार करो भव स्यूं
मीठा मीठा नैवेध चढावा, कि दीपा री ज्योति स्यूं हियो उमगावा
म्हारी नैय्या पार करो भव सागर स्यूं ,म्हारी नैय्या पार करो भव स्यूं
चंदन अगर कपूर जलावा,कि शिवपुर जाबा ताई फल भी चढावा
म्हारी नैय्या पार करो भव सागर स्यूं ,म्हारी नैय्या पार करो भव स्यूं
आठो दरब स्यूं म्हे पूजा रचाई ,कि पारस री पूजा है अति सुखदाई
म्हारी नैय्या पार करो भव सागर स्यूं ,म्हारी नैय्या पार करो भव स्यूं
रचयिता -राजू बगडा-ता;-१५.०८.२००५
Wednesday, August 6, 2008
06 तर्ज;-तू बोल बोल रे बोल तमूरा भाई रे -मारवाडी -लाल सोट
06 तर्ज;-तू बोल बोल रे बोल तमूरा भाई रे -मारवाडी -लाल सोट
www.rajubagra.blogspot.com
तू बोल बोल रे बोल तमूरा भाई रेजिवडा न जीणों सिखाई रे
तू बोल तमूरा भाई रे '''''''बोल
१
साँची साँची बोल तमूरा -कुण थारो संगी साथी -२
कुण इसो जो मरबा पाछ -थार संग संग जासी
तमूरा भाई रे
मरघट तक साग जासी
त न बाल बे पाछा आसी
त न भलो बुरो बे केसी
थारी सम्पति बाँट बे खासी
थार कर्मा रो बोझो बाँटण न -त न अंगुठो दिखासी
बावला भाई रे -जिवडा न जीणों सिखाई रे '''''''''बोल
२
आँख स्यूं गीड,कान स्यूं कीटी नाक स्यूं सेडो आव -२
इण काया र हर छेदा स्यूं मैल ही बाहर आव
तमूरा भाई रे
काया म मत रम जाई रे
काया तो मैल री ढेरी
बदबू मार बहुतेरी
तूं मल मल साबूण खूब नहाव - साफ नहीं आ हुयी
बावला भाई रे -जिवडा न जीणों सिखाई रे ''''''''''''''''बोल
३
तीन लोक म कर्म न ,सब स्यूं ताक़तवर बतलाव -२
कर्म कोई न छोड़ कोनी,तीर्थन्कर दुःख पाव
तमूरा भाई रे
तू कर्मा स्यूं घबराई रे
जे चोखा कर्म क र लो
स्वर्गा म पाँव धर लो
जे खोटा कर्म करय्या तो ,नरक निगोद म जाय पड़ लो
बावला भाई रे -जिवडा न जीणों सिखाई रे ''''''''''''''''''''''''बोल
रचयिता -राजू बगडा-ता;-१५.०१.२००६
www.rajubagra.blogspot.com
07 तर्ज;-सैय्या दिल में आना रे
07 तर्ज;-सैय्या दिल में आना रे
www.rajubagra.blogspot.com
स्थायी
सैया मन्दिर जाना रे
दर्शन कर के आना रे
प्रभु को शीश झुकाना रे ----------सुन सैया सुन सुन
अक्षत अर्घ चढाना रे
गंधोदक लगाना रे
आरती कर के आना रे ----------सुन सैया सुन सुन
अंतरा १
मन्दिर में पारस प्रभु की ,मोहनी मूरत होगी -२
भक्ति के गीत गाते,भक्तो की टोली होगी
तूं भी संग संग उनके पूजा कर आना रे -----सैया मन्दिर जाना रे
२
पूजा की थाली होगी, केसर की प्याली होगी -२
दीपों की जगमग करती ,छटा निराली होगी
श्री जी को अर्घ चढा कर आना रे ---------सैया मन्दिर जाना रे
३
फलो की थाली होगी ,शास्त्र जिनवाणी होगी -२
श्री जी के पास में ही चांदी की माला होगी
माला प्रभु जी की तुम फेर के आना रे --------सैया मन्दिर जाना रे
रचयिता-राजू बगडा-ता;-०८.०८.२००६
सैया मन्दिर जाना रे
दर्शन कर के आना रे
प्रभु को शीश झुकाना रे ----------सुन सैया सुन सुन
अक्षत अर्घ चढाना रे
गंधोदक लगाना रे
आरती कर के आना रे ----------सुन सैया सुन सुन
अंतरा १
मन्दिर में पारस प्रभु की ,मोहनी मूरत होगी -२
भक्ति के गीत गाते,भक्तो की टोली होगी
तूं भी संग संग उनके पूजा कर आना रे -----सैया मन्दिर जाना रे
२
पूजा की थाली होगी, केसर की प्याली होगी -२
दीपों की जगमग करती ,छटा निराली होगी
श्री जी को अर्घ चढा कर आना रे ---------सैया मन्दिर जाना रे
३
फलो की थाली होगी ,शास्त्र जिनवाणी होगी -२
श्री जी के पास में ही चांदी की माला होगी
माला प्रभु जी की तुम फेर के आना रे --------सैया मन्दिर जाना रे
रचयिता-राजू बगडा-ता;-०८.०८.२००६
www.rajubagra.blogspot.com
Tuesday, August 5, 2008
26 तर्ज;-मारवाडी
वीर म्हारी अर्जी सुण ल्यो नी-२
म्हे कब स्यूं खड़ो बुलाऊ -म्हारी अर्जी सुण ल्यो नी
भगत थे माया म भरमाया -२
थान कैय्या म्हे समझावा -थारी मर्जी बोलो नी
वीर म्हे दुःख से हा घबरावा-२
म्हान सुख रि राह बता दो म्हारी अर्जी सुण ल्यो नी
भगत थारी बाता बहुत निराली -२
थे बोवो पेड़ बबुल का और चाहो आम रि डाली
वीर म्हान सुध बुध देवो नी -२
थे दया रा हो महासागर म्हारी अर्जी सुण ल्यो नी
भगत जे सचमुच सुख थे चाहो -२
दस धर्म निभा कर मुक्ति संग ब्याह रचा ल्यो नी
रचयिता-राजू बगडा-ता;-२९.०८.१९९५
म्हे कब स्यूं खड़ो बुलाऊ -म्हारी अर्जी सुण ल्यो नी
भगत थे माया म भरमाया -२
थान कैय्या म्हे समझावा -थारी मर्जी बोलो नी
वीर म्हे दुःख से हा घबरावा-२
म्हान सुख रि राह बता दो म्हारी अर्जी सुण ल्यो नी
भगत थारी बाता बहुत निराली -२
थे बोवो पेड़ बबुल का और चाहो आम रि डाली
वीर म्हान सुध बुध देवो नी -२
थे दया रा हो महासागर म्हारी अर्जी सुण ल्यो नी
भगत जे सचमुच सुख थे चाहो -२
दस धर्म निभा कर मुक्ति संग ब्याह रचा ल्यो नी
रचयिता-राजू बगडा-ता;-२९.०८.१९९५
05 तर्ज;-हो वामा जी रा बेटा
05 तर्ज;-हो वामा जी रा बेटा
www.rajubagra.blogspot.com
हो वामा जी रा बेटा ,अश्वसेन जी रा लाला ,वाराणसी रा सरदारम्हारो हेलो सामलो नी ओ बाबा नी
ओ बाबा म्हारो हे लो सामलो नी बाबा नी
हे लो ओ बाबा हे लो -२
१
जलते देख नाग नागिन को णमोकार सुनाया नी -२
इन्द्र नरेन्द्र फनेंद्र सभी थार चरणों में शीश झुकाया नी -२
हे &&&& हे हे -हे हे -हे
हो मुक्ति रा भरतार,थार चरणा म संसार ,गाव थारी जय जय कार
म्हारो हेलो सामलो नी हो बाबा नी
हो बाबा म्हारो हेलो सामलो नी बाबा नी
२
लख चौरासी फिरतो आयो पायो नहीं सहारो-२
दीन दयाल कृपा कर राखो म्हे चाकर हूँ थारो -२
हे &&&& हे हे -हे हे -हे
हो शिखरजी रा राजा,आजा म्हान राह दिखा जा
म्हारो कर द बेडा पार,म्हे तो हो जांवा निहाल
थारी महिमा अपरमपार
म्हारो हे लो सामलो नी बाबा नी
हो बाबा म्हारो हे लो सामलो नी बाबा नी
www.rajubagra.blogspot.com
रचयिता -राजू बगडा-ता ;-२९.०८.१९९५
Sunday, August 3, 2008
04 तर्ज;-आंखों में तेरी अजब सी अजब सी अदाएं है -फिल्म -ॐ शान्ति ॐ
04 तर्ज;-आंखों में तेरी अजब सी अजब सी अदाएं है -फिल्म -ॐ शान्ति ॐ
www.rajubagra.blogspot.com
प्रभु मै तो, ss थारी ,पूजा पाठ रचाऊं
दिया जलाऊं -अर्घ चढाऊं ,मन में --हुल्साऊं
१
तेरे चरणों में मिलता ,मेरे मन को चैन है
मन हो जाए फूल सा कोमल ,मिटते मन के मैल है
तेरे चरणों में ध्यान लगा के लगा के मै तप जाऊँ
तेरे ज्ञान की जोत हिये में जलाये ही मर जाऊँ -ओ ओ
प्रभु मै तो थारी पूजा पाठ ---------------------
२
कैसे छोड़ी ईर्ष्या को ,कैसे छोड़ा क्रोध को
कैसे जीती काम वासना ,कैसे जीता मोह को
मै तो ये छोड़ नहीं पाया ,प्रभु इक पल को
अचरज है ये जीत लिया प्रभु तुमने इन सबको -ओ ओ
प्रभु मै तो थारी पूजा पाठ ---------------------
रचयिता -राजू बगडा-ता;-२०.०१.२००८
दिया जलाऊं -अर्घ चढाऊं ,मन में --हुल्साऊं
१
तेरे चरणों में मिलता ,मेरे मन को चैन है
मन हो जाए फूल सा कोमल ,मिटते मन के मैल है
तेरे चरणों में ध्यान लगा के लगा के मै तप जाऊँ
तेरे ज्ञान की जोत हिये में जलाये ही मर जाऊँ -ओ ओ
प्रभु मै तो थारी पूजा पाठ ---------------------
२
कैसे छोड़ी ईर्ष्या को ,कैसे छोड़ा क्रोध को
कैसे जीती काम वासना ,कैसे जीता मोह को
मै तो ये छोड़ नहीं पाया ,प्रभु इक पल को
अचरज है ये जीत लिया प्रभु तुमने इन सबको -ओ ओ
प्रभु मै तो थारी पूजा पाठ ---------------------
रचयिता -राजू बगडा-ता;-२०.०१.२००८
www.rajubagra.blogspot.com
Saturday, August 2, 2008
25 तर्ज;- मारवाडी -ल्याय बीणणी निरखू म्हे तो
थारी म्हारी छोड़ द भाया,कोई न साथ जाव लो
सगळा साथी छोड़ अठ ओ जीव अकेलो जाव लो
१
कंहा गए चक्री जिन जीता ,भरतखंड को सारा था
कंहा गए वह राम और लक्षमण जिन रावण को मारा था
कंहा कृष्ण रुक्मणी सत भामा और उनकी सम्पति सारी
कंहा गए वह रंग महल और सुवरण की नगरी प्यारी
तो थारी म्हारी छोड़ द भाया -------------------
२
सूरज चाँद छिपे निकले, ऋतू फिर फिर कर आती जावे
प्यारी आयु ऐसी बीते, पता नहीं तुझको पावे
पर्वत-पतित-नदी -सरिता जल, बहकर भी नहीं हटता है
श्वास चलत यों घटे , काठ ,ज्यों आरे सों यूँ कटता है
तो थारी म्हारी छोड़ द भाया ---------------------
३
जन्मे मरे अकेला चेतन ,सुख दुःख का तूं ही भोगी
और किसी का क्या, इक दिन यह तेरी देह जुदा होगी
जबरन चलते साथ, जाय मरघट तक तेरे परिवारा
अपने अपने सुख को रोवे ,पिता पुत्र तेरे दारा
तो थारी म्हारी छोड़ द भाया ------------------
रचयिता -राजू बगडा-ता ;-१६.०९.१९९६
सगळा साथी छोड़ अठ ओ जीव अकेलो जाव लो
१
कंहा गए चक्री जिन जीता ,भरतखंड को सारा था
कंहा गए वह राम और लक्षमण जिन रावण को मारा था
कंहा कृष्ण रुक्मणी सत भामा और उनकी सम्पति सारी
कंहा गए वह रंग महल और सुवरण की नगरी प्यारी
तो थारी म्हारी छोड़ द भाया -------------------
२
सूरज चाँद छिपे निकले, ऋतू फिर फिर कर आती जावे
प्यारी आयु ऐसी बीते, पता नहीं तुझको पावे
पर्वत-पतित-नदी -सरिता जल, बहकर भी नहीं हटता है
श्वास चलत यों घटे , काठ ,ज्यों आरे सों यूँ कटता है
तो थारी म्हारी छोड़ द भाया ---------------------
३
जन्मे मरे अकेला चेतन ,सुख दुःख का तूं ही भोगी
और किसी का क्या, इक दिन यह तेरी देह जुदा होगी
जबरन चलते साथ, जाय मरघट तक तेरे परिवारा
अपने अपने सुख को रोवे ,पिता पुत्र तेरे दारा
तो थारी म्हारी छोड़ द भाया ------------------
रचयिता -राजू बगडा-ता ;-१६.०९.१९९६
Friday, August 1, 2008
24 तर्ज ;-जरा सामने तो आओ छलिये song from Janam Janam Ke Phere.
www.rajubagra.blogspot.com
तेरे दर पे खड़ा हूँ प्रभु वीर जी
मेरे मन में तूं जाने है क्या बात है
तुझे सुननी पड़ेगी फरियाद अब
मेरी आत्मा की ये आवाज है
१
हम तुम्हें चाहें तुम नहीं चाहो , ऐसा कभी नहीं हो सकता
पिता अपने बालक से बिछड़ कर, सुख से कभी ना रह सकता
मुझसे यूँ नाराजी की क्या बात है
मेरा मन तो तेरे चरणों का दास है
यूँ ठुकराओ ना ओ म्हारा वीरजी
मेरी आत्मा की ये आवाज है --------तेरे दर पे ---------
२
मोह माया में फंसा हुआ मै कब से भटकता ओ जिनजी
दुःख में पुकारूँ तुमको प्रभु मै ,सुख में भूल जाऊं जिनजी
मेरा मन तो पापों का भंडार है
गलती कर कर के करता पुकार है
यूँ ठुकराओ ना ओ म्हारा वीरजी
मेरी आत्मा की ये आवाज है
३
दयावान तूं क्षमावान् तूं ,करता ज्ञान का है प्रकाश
मुझ अज्ञानी आतम में भी, सम्यक ज्ञान का कर दे प्रकाश
मेरी नैया तो अब तेरे हाथ है
भव सागर में इक तेरा साथ है
यूँ ठुकराओ ना ओ म्हारा वीरजी
मेरी आत्मा की ये आवाज है ------------तेरे दर पे -----------------
रचयिता -राजू बगडा-ता;-२६.०९.१९८२
तेरे दर पे खड़ा हूँ प्रभु वीर जी
मेरे मन में तूं जाने है क्या बात है
तुझे सुननी पड़ेगी फरियाद अब
मेरी आत्मा की ये आवाज है
१
हम तुम्हें चाहें तुम नहीं चाहो , ऐसा कभी नहीं हो सकता
पिता अपने बालक से बिछड़ कर, सुख से कभी ना रह सकता
मुझसे यूँ नाराजी की क्या बात है
मेरा मन तो तेरे चरणों का दास है
यूँ ठुकराओ ना ओ म्हारा वीरजी
मेरी आत्मा की ये आवाज है --------तेरे दर पे ---------
२
मोह माया में फंसा हुआ मै कब से भटकता ओ जिनजी
दुःख में पुकारूँ तुमको प्रभु मै ,सुख में भूल जाऊं जिनजी
मेरा मन तो पापों का भंडार है
गलती कर कर के करता पुकार है
यूँ ठुकराओ ना ओ म्हारा वीरजी
मेरी आत्मा की ये आवाज है
३
दयावान तूं क्षमावान् तूं ,करता ज्ञान का है प्रकाश
मुझ अज्ञानी आतम में भी, सम्यक ज्ञान का कर दे प्रकाश
मेरी नैया तो अब तेरे हाथ है
भव सागर में इक तेरा साथ है
यूँ ठुकराओ ना ओ म्हारा वीरजी
मेरी आत्मा की ये आवाज है ------------तेरे दर पे -----------------
रचयिता -राजू बगडा-ता;-२६.०९.१९८२
www.rajubagra.blogspot.com
03 तर्ज;- होली गीत
03
www.rajubagra.blogspot.com
ओ म्हान -पूजा रो थाल सजा द ऐ माँ-२पूजन करबा म्हें जा स्यां- प्रभु की पूजन करबा म्हें जा स्यां
ओ म्हान् केशरिया कपड़ा रंगा द ऐ माँ-२
पूजन करबा म्हें जा स्यां -प्रभु की पूजन करबा म्हें जा स्यां
ओ म्हान् पूजा ताई लाडू पेडा ल्याद ऐ माँ -२
पूजन करबा म्हें जा स्यां -प्रभु की पूजन करबा म्हें जा स्यां
ओ म्हान् दश धर्मा रो ज्ञान थोड़ो दीजे ऐ माँ -२
पूजन करबा म्हें जा स्यां -प्रभु की पूजन करबा म्हें जा स्यां
रचयिता -राजू बगडा-ता;-२६.०९.१९९३
www.rajubagra.blogspot.com
23 तर्ज;-दस बहाने करके ले गई दिल
इस गाने की राग सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे
http://soundxx.mp3pk.com/indian/dus/7%28mp3pk.com%29.mp3
है ना -है ना ,देखो जिनवर की भक्ति में जादू
है ना -है ना ,देखो जिनवर की भक्ति में जादू
उसकी आँखों में चमके चंदा और तारे
सेय है ना है ना ---सेय है ना है ना
उसकी आँखों में चमके ,चंदा और तारे
तारा उसने बहुतों को ,मुझको भी तारे
उत्तम क्षमा मार्दव आर्जव ,सत शौच संयम अपनाओ
उत्तम तप त्याग आकिंचन और ब्रहमचर्य धर्म निभाओ
दश धर्म की महिमा अपरमपार-अपरमपार
दस धर्म की महिमा अपरमपार -इट्स ओनली हेपनिंग हियर
अंतरा-१
है ना है ना -देखो जिनवर की भक्ति में जादू
है ना है ना -सेय है ना है ना
ये दिल तो पहले -पापी बहुत था
पापों में डूबा हरदम -कर ता धरम क्यूँ
दुःख ने जब घेरा -सब ने मुंह फेरा
मन में यूँ सोचा -अबतक बना मै मुरख क्यूँ
जिनवर की --शरण में
आया हूँ मै --जब से
मिल गई है --सुख शान्ति
जिन जी के -चरण में
दश धरम की महिमा अपरमपार -अपरमपार
दश धरम की महिमा अपरमपार -इट्स ओनली हेपनिंग हियर
है ना है ना -सेय है ना है ना
२
मानव जीवन की ,गाथा निराली
चारों गतियों में सबसे अलग महान है
स्वर्गो में नहीं , मिलते देवों को
तप और त्याग के ये अवसर महान है
थोड़ा सा टाइम तूं
तप त्याग में लगाले
दश धर्मो के द्वारा
कर्मो को --जलाले
दश धर्म की महिमा अपरमपार -अपरमपार
दश धर्म की महिमा अपरमपार -इट्स ओनली हेपनिंग हियर
है ना है ना सेय है ना है ना
उसकी आंखों में चमके चंदा और तारे
तारा उसने बहुतों को मुझको भी तारे -----उत्तम क्षमा -------------
रचयिता -राजू बगडा-ता;३१.०८.२००६
http://soundxx.mp3pk.com/indian/dus/7%28mp3pk.com%29.mp3
है ना -है ना ,देखो जिनवर की भक्ति में जादू
है ना -है ना ,देखो जिनवर की भक्ति में जादू
उसकी आँखों में चमके चंदा और तारे
सेय है ना है ना ---सेय है ना है ना
उसकी आँखों में चमके ,चंदा और तारे
तारा उसने बहुतों को ,मुझको भी तारे
उत्तम क्षमा मार्दव आर्जव ,सत शौच संयम अपनाओ
उत्तम तप त्याग आकिंचन और ब्रहमचर्य धर्म निभाओ
दश धर्म की महिमा अपरमपार-अपरमपार
दस धर्म की महिमा अपरमपार -इट्स ओनली हेपनिंग हियर
अंतरा-१
है ना है ना -देखो जिनवर की भक्ति में जादू
है ना है ना -सेय है ना है ना
ये दिल तो पहले -पापी बहुत था
पापों में डूबा हरदम -कर ता धरम क्यूँ
दुःख ने जब घेरा -सब ने मुंह फेरा
मन में यूँ सोचा -अबतक बना मै मुरख क्यूँ
जिनवर की --शरण में
आया हूँ मै --जब से
मिल गई है --सुख शान्ति
जिन जी के -चरण में
दश धरम की महिमा अपरमपार -अपरमपार
दश धरम की महिमा अपरमपार -इट्स ओनली हेपनिंग हियर
है ना है ना -सेय है ना है ना
२
मानव जीवन की ,गाथा निराली
चारों गतियों में सबसे अलग महान है
स्वर्गो में नहीं , मिलते देवों को
तप और त्याग के ये अवसर महान है
थोड़ा सा टाइम तूं
तप त्याग में लगाले
दश धर्मो के द्वारा
कर्मो को --जलाले
दश धर्म की महिमा अपरमपार -अपरमपार
दश धर्म की महिमा अपरमपार -इट्स ओनली हेपनिंग हियर
है ना है ना सेय है ना है ना
उसकी आंखों में चमके चंदा और तारे
तारा उसने बहुतों को मुझको भी तारे -----उत्तम क्षमा -------------
रचयिता -राजू बगडा-ता;३१.०८.२००६
Subscribe to:
Posts (Atom)